उप जिला प्रमुख चुनाव में पलटी बाजी, कांग्रेस 6 में से 5 में उप जिला प्रमुख बनवाने में हुई कामयाब

जयपुर 

राजस्थान के 6 जिलों में हुए उप जिला प्रमुखों के चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया। 6 जिला परिषदों में जिला प्रमुख के चुनाव के बाद जब मंगलवार को उप जिला प्रमुख के चुनाव की बारी आई तो बाजी पलट गई। आज 6 में से 5 जिला परिषदों में कांग्रेस पांच में अपने उप जिला प्रमुख बनवाने में कामयाब हो गई। केवल एक जगह भाजपा को जीत मिली।

जयपुर, दौसा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और भरतुपर में कांग्रेस के उप जिला प्रमुख जीते। केवल सिरोही से भाजपा का उप जिला प्रमुख बना। आज जयपुर और भरतपुर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला।

जयपुर में कांग्रेस के मोहन डागर, जोधपुर में विक्रम सिंह विश्नाेई, दौसा में मानदाता मीणा और सवाईमाधोपुर में बाबूलाल मीणा उपजिला प्रमुख बने हैं। जबकि सिरोही में भाजपा की मनीषा मीणा उप जिला प्रमुख बनीं हैं

भाजपा खेमे में क्रॉस वोटिंग
कल कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग से भाजपा अपना जिला प्रमुख बनवाने में कामयाब हो गई तो आज कांग्रेस ने भाजपा के खेमे में सेंध लगा दी इससे जयपुर में कांग्रेस के मोहन डागर ने एक वोट से जयपुर जिला उप प्रमुख का चुनाव जीत लिया। 51 में से कांग्रेस के मोहन डागर को 26 और भाजपा की राजकंवर को 25 वोट मिले। मोहन डागर की जीत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकतंत्र में बिके हुए लोग कहां टिकते हैं। हम हर उधार का हिसाब बराबर रखते हैं।

कहां कौन बना उप जिला प्रमुख

जयपुर से कांग्रेस के मोहन डागर
दौसा से कांग्रेस के मानदाता मीना
जोधपुर से कांग्रेस के विक्रम विश्नोई
भरतपुर से कांग्रेस की प्रियंका
सवाईमाधोपुर से कांग्रेस के बाबूलाल मीणा
सिरोही में भाजपा की मनीषा मीणा

दोनों पार्टी के तीन—तीन जिला प्रमुख
प्रदेश के 6 जिलों में हुए जिला प्रमुखों के चुनाव में 4 जिलों में स्पष्ट बहुमत के बावजूद कांग्रेस को जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में सेंधमारी के चलते हार का सामना करना पड़ा, जबकि दौसा, सवाई माधोपुर और जोधपुर जिले में कांग्रेस अपना जिला प्रमुख बनाने में कामयाब हुई है तो वहीं भाजपा को केवल सिरोही जिले में स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन भाजपा ने सिरोही, भरतपुर और जयपुर जिले में अपना जिला प्रमुख बनाकर कांग्रेस को मात दे दी।

उप जिला प्रमुख नतीजे: एक नजर में
जयपुर में कांग्रेस के मोहन डागर ने 26 वोट लेकर बीजेपी उम्मीदवार राजकंवर को हराया, राजकंवर को 25 वोट मिले। जयपुर में कुल 51 सदस्य हैं।
जोधपुर में कांग्रेस के विक्रम विश्नोई ने बीजेपी उम्मीदवार सुशीला विश्नोई को हराकर उपजिला प्रमुख चुनाव जीता। विक्रम विश्नोई को 23 और सुशीला को 16 वोट मिले। जोधपुर में कुल 37 सदस्य हैं।

दौसा में कांग्रेस के मानदाता मीणा ने 22 वोट लेकर बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन मीणा को हराया, बृजमोहन को केवल 6 वोट मिले। दौसा में कुल 29 सदस्य है। बीजेपी में यहां क्रॉस वोटिंग हुई है। एक सदस्य ने कांग्रेस को वोट दिया, जबकि एक ने नोटा को दे दिया।

सवाईमाधोपुर : कांग्रेस के बाबूलाल मीणा उप जिला प्रमुख का चुनाव जीते। कांग्रेस के बाबूलाल मीणा उप जिला प्रमुख का चुनाव जीते हैं। बाबूलाल मीणा ने बीजेपी के उम्मीदवार पुखराज गुर्जर को 9 वोटों से हराया। बाबूलाल मीणा को 17 और पुखराज गुर्जर को 8 वोट मिले। सवाईमाधोपुर में 25 सदस्य हैं।

सिरोही : बीजेपी का उप जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की मनीषा मीना को 17 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को 3 वोट मिले। सिरोही में 21 सदस्य हैं।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?