पत्नी को ‘गोरा’ बनाने के नाम पर जलाकर मार डाला | कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, कहा- ऐसा अपराध मानवता को झकझोर देता है

मावली (उदयपुर)

 मावली के अपर जिला एवं सेशन न्यायालय ने ऐसा ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जिसने पूरे समाज को हिला दिया। पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले पति को अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई।

25 साल तक स्कूल में न दिखे ‘गायब गुरूजी’ | डमी मास्टर से पढ़वाते रहे बच्चे, अब शिक्षा विभाग वसूलेगा 9 करोड़ 31 लाख

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राहुल चौधरी ने वल्लभनगर क्षेत्र के नवानिया निवासी किशनलाल उर्फ किशनदास पुत्र सीताराम को फांसी, ₹50 हजार के आर्थिक दंड और एक वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। आदेश में साफ लिखा गया—
“आरोपी को तब तक फांसी पर लटकाया जाए, जब तक उसकी मृत्यु न हो जाए।”

गवाही ने दिलाया न्याय

मामले की पैरवी अपर लोक अभियोजक दिनेश चंद्र पालीवाल ने की। सुनवाई के दौरान अदालत में 27 गवाहों के बयान और 36 दस्तावेजी सबूत पेश किए गए। इनमें सबसे अहम थी मृतका पत्नी लक्ष्मी की मृत्यु से पहले मजिस्ट्रेट को दी गई बयानबाजी।

जयपुर में रियल एस्टेट का बड़ा फर्जीवाड़ा! | एक ही प्लॉट दो-दो लोगों को बेचकर 50 लाख हड़पे, मोजिका ग्रुप के डायरेक्टर पर FIR दर्ज

अमानवीय साजिश

दरअसल, आरोपी किशनलाल पत्नी लक्ष्मी का अक्सर अपमान करता था। वह उसे “काली, मोटी और अयोग्य” कहकर ताने मारता। 24 जून 2017 की रात उसने एक तथाकथित “गोरा करने वाली दवा” लाकर पत्नी से कहा कि इसे लगाने से रंग निखर जाएगा।
लक्ष्मी को गंध से संदेह हुआ कि यह कोई एसिड है, लेकिन पति की बात मानकर उसने शरीर पर लगाया। तभी आरोपी ने अगरबत्ती से आग लगा दी और बचा हुआ केमिकल भी उड़ेल दिया। देखते ही देखते लक्ष्मी आग की लपटों में झुलस गई।

अदालत की कड़ी टिप्पणी

न्यायाधीश चौधरी ने कहा—
“आरोपी का कृत्य नृशंस, घृणित और अमानवीय मानसिकता को दर्शाता है। यह अपराध न केवल पत्नी के खिलाफ था बल्कि पूरी मानवता पर प्रहार है। ऐसा अपराध सभ्य समाज में अकल्पनीय है।”

अदालत ने माना कि यह अपराध इतना गंभीर है कि इसमें नरमी की कोई गुंजाइश नहीं। आरोपी के सुधार की संभावना शून्य है, इसलिए मृत्युदंड ही उचित सजा है ताकि समाज का न्याय व्यवस्था पर विश्वास बना रहे और ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इस ऐतिहासिक फैसले की पुष्टि के लिए केस की पत्रावली उच्च न्यायालय जोधपुर भेजी गई है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

जयपुर में रियल एस्टेट का बड़ा फर्जीवाड़ा! | एक ही प्लॉट दो-दो लोगों को बेचकर 50 लाख हड़पे, मोजिका ग्रुप के डायरेक्टर पर FIR दर्ज

25 साल तक स्कूल में न दिखे ‘गायब गुरूजी’ | डमी मास्टर से पढ़वाते रहे बच्चे, अब शिक्षा विभाग वसूलेगा 9 करोड़ 31 लाख

बैंक में बीफ पर बैन तो फूटा गुस्सा | नाराज़ कर्मचारियों ने दफ्तर के बाहर पराठे के साथ परोसी बीफ पार्टी, ‘लाल झंडा’ भी उठा

राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी की कार हादसे में पलटी | गलत साइड से आई गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, पसलियां टूटीं, ड्राइवर-सहायक भी घायल

कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर

Loan News: पहली बार लोन लेने वालों के लिए खुला बड़ा राज़ | अब सिर्फ CIBIL स्कोर से नहीं रुकेगा आपका सपना

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें