पिस्टल की नोक पर 12 मिनट में 8 करोड़ का सोना और 8.50 लाख कैश लूट ले गए, कुछ घंटों बाद ही दो बदमाश दबोचे

चूरू

मणप्पुरम फाइनेंस में फिल्मी स्टाइल में लूट

चूरू के सबसे व्यस्ततम राम मंदिर रोड से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े करीब 17 किलो गोल्ड (करीब 8 करोड़) व 8.50 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए। लेकिन पुलिस की तत्परता से कुछ घंटों बाद ही इन बदमाशों में से दो को हरियाणा से दबोच लिया। इनके कब्जे से सोने से भरा एक बैग भी बरामद कर लिया गया है। बदमाशों की तादाद चार बताई जाती है। बदमाशों ने बारह मिनट में वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान शाखा में मैनेजर समेत चार लोग मौजूद थे। लूट के यह वारदात अपराह्न तीन बजे की बताई जाती है। नकाबपोश बदमाश लूट के लिए दो मोटरसाइकिल पर आए थे। मोटरसाइकिल को शाखा के पास नो पार्किंग जोन में खड़ा किया। इसके बाद शाखा में चले गए। घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश दोनों मोटरसाइकिलों पर भाग गए।

जाते समय बदमाश सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी साथ ले गए। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी नारायण टोगस, एएसपी योगेन्द्र फौजदार दल बल सहित मौके पर पहुंचे। लूट के बाद हरियाणा सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवा दी गई। लूट के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए। चूरू पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस का कहना है कि  दो लुटेरों को राउंड अप कर बैग भी बरामद कर लिया गया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे। अन्य की तलाश जारी है।

लोन लेने के बहाने ब्रांच में घुसे
मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर प्रहलाद सैनी ने बताया कि 14 जून सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे चार युवक पहुंचे। इसमें से एक युवक फाइल लिए हुए था। युवक ब्रांच कर्मचारी के पास पहुंचा व सोने की अंगूठी दिखाते हुए लोन देने की बात कही। इस पर वहां मौजूद कर्मचारी अंगूठी की जांच करने लगा। अचानक चारों युवकों ने पिस्टल निकाल कर कर्मचारियों के सिर पर तान दी। इस दौरान एक बदमाश ने ब्रांच का शटर नीचे कर दिया। बदमाशों ने सभी ब्रांच कर्मचारियों के फोन भी छीन लिए। बदमाशों ने बैंक में मौजूद महिला कर्मचारियों सहित अन्य के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बाद में सभी को नीचे बैठाकर ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल तानकर सेफ की चाबी देने को कहा।

लुटेरे पिस्टल की नोक पर सेफ खुलवाकर उसमें रखा करीब 15 किलो 400 ग्राम सोना व कैश काउंटर से 8 लाख 92 हजार रुपए नकद लूट ले गए। लूट के बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए कर्मचारियों को बाथरूम की तरफ जाने के लिए कहा। बाद में सभी को उसमें बंद कर दिया।





 

ये भी पढ़ें