चूरू
मणप्पुरम फाइनेंस में फिल्मी स्टाइल में लूट
चूरू के सबसे व्यस्ततम राम मंदिर रोड से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े करीब 17 किलो गोल्ड (करीब 8 करोड़) व 8.50 लाख रुपए की नकदी लूट ले गए। लेकिन पुलिस की तत्परता से कुछ घंटों बाद ही इन बदमाशों में से दो को हरियाणा से दबोच लिया। इनके कब्जे से सोने से भरा एक बैग भी बरामद कर लिया गया है। बदमाशों की तादाद चार बताई जाती है। बदमाशों ने बारह मिनट में वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान शाखा में मैनेजर समेत चार लोग मौजूद थे। लूट के यह वारदात अपराह्न तीन बजे की बताई जाती है। नकाबपोश बदमाश लूट के लिए दो मोटरसाइकिल पर आए थे। मोटरसाइकिल को शाखा के पास नो पार्किंग जोन में खड़ा किया। इसके बाद शाखा में चले गए। घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश दोनों मोटरसाइकिलों पर भाग गए।
जाते समय बदमाश सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी साथ ले गए। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी नारायण टोगस, एएसपी योगेन्द्र फौजदार दल बल सहित मौके पर पहुंचे। लूट के बाद हरियाणा सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवा दी गई। लूट के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए। चूरू पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस का कहना है कि दो लुटेरों को राउंड अप कर बैग भी बरामद कर लिया गया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे। अन्य की तलाश जारी है।
लोन लेने के बहाने ब्रांच में घुसे
मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर प्रहलाद सैनी ने बताया कि 14 जून सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे चार युवक पहुंचे। इसमें से एक युवक फाइल लिए हुए था। युवक ब्रांच कर्मचारी के पास पहुंचा व सोने की अंगूठी दिखाते हुए लोन देने की बात कही। इस पर वहां मौजूद कर्मचारी अंगूठी की जांच करने लगा। अचानक चारों युवकों ने पिस्टल निकाल कर कर्मचारियों के सिर पर तान दी। इस दौरान एक बदमाश ने ब्रांच का शटर नीचे कर दिया। बदमाशों ने सभी ब्रांच कर्मचारियों के फोन भी छीन लिए। बदमाशों ने बैंक में मौजूद महिला कर्मचारियों सहित अन्य के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बाद में सभी को नीचे बैठाकर ब्रांच मैनेजर की कनपटी पर पिस्टल तानकर सेफ की चाबी देने को कहा।
लुटेरे पिस्टल की नोक पर सेफ खुलवाकर उसमें रखा करीब 15 किलो 400 ग्राम सोना व कैश काउंटर से 8 लाख 92 हजार रुपए नकद लूट ले गए। लूट के बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाते हुए कर्मचारियों को बाथरूम की तरफ जाने के लिए कहा। बाद में सभी को उसमें बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें
- latest weather Update: राजस्थान में चक्रवाती तूफ़ान ने मचाई भारी तबाही, पाकिस्तान से सटे जिलों में बड़ा नुकसान, वीडियो में देखिए डरावना मंजर | अगले तीन दिन इन पांच संभागों में आएगा तूफान
- राजस्थान के गांधी मास्टर आदित्येंद्र का 25वीं पुण्य तिथि पर भावपूर्ण स्मरण | डीग के राजकीय महाविद्यालय में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया प्रतिमा का अनावरण | भरतपुर में भी मनाई पुण्य तिथि
- भरतपुर: भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु के प्रशिक्षक ने टाईगर क्लब में दिया प्रशिक्षण
- राजस्थान में कुछ ही घंटों में आ रहा है खतरनाक तूफान, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट | ये जिले होंगे प्रभावित | तीस जून को भी नया विक्षोभ होगा एक्टिव
- इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल
- दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई ये खबर, शिक्षा मंत्री के फेक ट्विटर अकाउंट से वायरल हुई सूचना ने स्टूडेंट्स को किया परेशान | बोर्ड ने दी ये सफाई
- तैश में आए विधायक, तहसीलदार को थप्पड़ दिखाकर धमकाया | तेरी अक्ल- मेरी अक्ल पर बढ़ी तकरार हाथापाई तक पहुंची, फिर हुआ ये
- नगर पालिका सफाई कर्मचारी ने 80 हजार के नाश्ते के बिल पास कराने की ली गारंटी, रिश्वत लेते हुए ACB ने दबोच लिया | किसके लिए ली दलाली; इसकी होगी जांच
- नवगठित जिलों में शिक्षा विभाग के कार्यालय स्थापित करने की शुरू हुई कवायद | CBEO को दी ये जिम्मेदारी
- मथुरा में राजस्थान बार्डर पर UP पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो को पुलिस ने मारी गोली | नौ गिरफ्तार, भारी असलाह बरामद | एक बदमाश पर भरतपुर में भी है मुकदमा दर्ज