भरतपुर में गिरी बिजली, एक महिला की मौत, बकरी के भी निकले प्राण

हलैना (भरतपुर) 

भरतपुर जिले के उपखण्ड भुसावर के गांव गौगेरा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से के ढाणी सूक्कू का नगला निवासी एक महिला की मौत हो गई तथा उसकी एक बकरी के प्राण भी निकल गए,साथ ही एक पेड़ बुरी तरह झुलस गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत गौगेरा के ढाणी सूक्कू का नगला निवासी मनीषादेवी जोगी पत्नी बलवीरसिंह जोगी गौगेरा के जंगल में स्वयं की बकरियां चराने गई। सुबह करीब 10 बजे बरसात शुरू हो गई। बरसात से बचाव के लिए वह एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। उसके साथ गई अन्य महिलाएं कुछ ही दूरी पर अन्य पेड़ के नीचे खड़ीहो गई। इसे दौरान बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़ी मनीषा देवी जोगी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिससे उसके प्राण निकल गए और उसकी एक बकरी भी मर गई। उसके साथ बकरियां चराने गई अन्य महिलाओं ने चीख-पुकार कर ग्रामीणों को एकत्रित किया,जो मदद को आए।

प्रशासन व पुलिस ने मृतका मनीषादेवी जोगी को भुसावर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया,जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। कड़कती बिजली के गिरते ही ग्रामीण कांप उठे और जंगल से चीख-पुकार सुन कर बरसात के थमने के बाद ग्रामीण मदद को पहुंचे।

हादसा की सूचना प्राप्त होते ही गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, वैर के प्रधान साक्षी दीपक कुमार, तोताराम प्रधान, भुसावर की प्रधान सुफेदीदेवी, नगर पालिका भुसावर के चेयरमेन सुनीता प्रकाश जाटव आदि ने दूरभाष घटना की जानकारी ली और मृतका के परिजनों को ढांढ़स बंधाया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?