भरतपुर में REET परीक्षार्थियों की भोजन व्यवस्था में मदद करने को वैश्य समाज भी आगे आया

भरतपुर 

वैश्य समाज की ओर से 26 सितम्बर को REET की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को गर्म भोजन उपलब्ध करने का निर्णय किया गया है। इसे लेकर भरतपुर जिला वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई बैठक में विचार-विमर्श किया गया।

कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सभी ने यह फैसला किया कि रणजीत नगर क्षेत्र के श्रीअग्रसेन महिला विद्यापीठ एवं आदर्श विद्या मंदिर में आने वाले करीब 1700 परीक्षार्थियों को भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए शहनाई मैरिज होम में भोजन व्यवस्था रखी जाएगी। अग्रवाल के अनुसार श्री महिला विद्यापीठ के परीक्षार्थियों को शहनाई मैरिज होम में ही भोजन उपलब्ध कराएंगे जबकि आदर्श विद्या मंदिर में भोजन के पैकेट वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि भोजन व्यवस्था की सूचना बैनर लगाकर परीक्षार्थियों को दे दी जाएगी। अन्य परीक्षार्थी भी चाहें तो उन्हें भी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में सुभाष जिन्दल, उमेश सिंघल, देवेन्द्र चामड़, राधेश्याम गोयल आदि उपस्थित थे।

जिला प्रशासन को दी सूचना
भरतपुर जिला वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने REET परीक्षार्थियों की भोजन व्यवस्था से जिला कलक्टर को भी अवगत करा दिया है और कहा है कि समाज के बंधु और महिलाएं  सहयोग के लिए भोजन स्थान पर उपस्थित रहेंगे।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?