इस अवसर पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता इन्द्रजीत भारद्वाज एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आयुक्त नगर निगम को मौके पर बताया कि परकोटे पर उपयुक्त मात्रा में आम रास्ते की चौडाई स्थित है। इस अवसर पर नगर पालिका, नगर परिषद भरतपुर द्वारा सन 1957 से लेकर 1977 तक परकोटे की भूमि पर दिए पट्टों की लिस्ट एवं परकोटे के मानचित्र आदि का भी अवलोकन कराया और अवगत कराया कि शहर के परकोटे पर रहने वाले लोग जलबहाव, जलभराव क्षेत्र में नहीं हैं। परकोटे एवं सीएफसीडी की सीमाओं का भी आयुक्त द्वारा अवलोकन किया गया। आयुक्त द्वारा सूरजपोल, जघीना गेट, गोवर्धन गेट, दिल्ली गेट आदि परकोटे क्षेत्र का घूमकर अवलोकन किया।
सहयोग नगर की एप्रोच रोड पूरा करने के निर्देश
इस मौके पर आयुक्त द्वारा सीएफसीडी की शेष रही सहयोग नगर की एप्रोच रोड को पूर्ण कराने एवं सीएफसीडी से जलकुम्भी को निकालकर सफाई कराने के मौके पर निर्देश दिए। साथ ही साथ यह भी कहा गया कि जो सीएफसीडी की एप्रोच रोड जहां-जहां निर्मित नहीं है, वहां एप्रोच रोड का कार्य शीघ प्रारम्भ कराया जाए।
इस मौके पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता विनोद चौहान, सहायक अभियंता लोकेन्द्र जैन, क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता, सफाई मुख्य निरीक्षक आदि के साथ-2 पार्षद, पार्षदपति अशोक लवानियां, पार्षद राकेश पठानियां, शैलेश पाराशर, मनोनीत पार्षद परवीन बानो सहित संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड, उप संयोजक श्रीराम चंदेला, भागमल वर्मा, कैप्टन प्रताप सिंह, समंदर सिंह, गोपीकांत शर्मा, मान सिंह, नसीर खां, राजू शर्मा, जमील कुरेशी, श्रीकृष्ण कश्यप, राजवीर, ओमप्रकाश, मुकेश शर्मा, रतीराम लोधी, नरेश शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, गौरव अग्रवाल सरदार किशन सिंह, जगदीश खंडेलवाल, मुरारी सिंघल, गौरव अग्रवाल, अनिल प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।