हलैना। हिन्दी साहित्य के धनी डा.रांगेय राघव की 98 वीं जयन्ती भरतपुर जिले के कस्बा वैर सहित अनेक स्थान पर मनाई जाएगी। इसकी ,तैयारियों में डा.राघव के परिजन एवं शिक्षण व समाजसेवी संस्थाएं जुटी हुई है। वैर के राउमावि में बने डा.राघव पार्क, गर्ल्स कालेज, लुपिन कार्यालय आदि पर कार्यक्रम होगे। कालेज के निदेशक डा.पवन धाकड ने बताया कि जयन्ती में काव्य पाठ,विचार गोष्ठी,निबन्ध लेखन,साहित्य प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम होंगे।