जयपुर
पुलिस की सारी व्यवस्थाओं को धता बताते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थकों ने आमागढ़ दुर्ग पर मीणा समाज का झंडा फहरा दिया।किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थक पुलिस को चकमा देकर आधी रात को आमागढ़ पहाड़ी पर पहुंचे और सुबह होते ही मीणा समाज का झंडा फहरा दिया। कमिश्नरेट जयपुर की पांच दिन से यही तयारी कर रही थी कि कोई दुर्ग तक नहीं पहुंचे। लेकिन किरोड़ी मीना ने न केवल इन व्यवस्थाओं को धता बता दी, बल्कि सवेरे-सवेरे दुर्ग पर झंडा फहराने का कार्यक्रम फेसबुक लाइव दिखाकर पोल खोल दी।
रविवार तड़के डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के आमागढ़ पहुंचने की खबर जब पुलिस को लगी तो आनन-फानन में ईस्ट जिले के ACP नीलकमल मीणा व अन्य अफसर अमले को लेकर पहाड़ी पर पहुंचे। वहां समझाइश देकर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को आमागढ़ से नीचे लेकर आए। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर पुलिस विद्याधर नगर थाने ले गई।
किरोड़ीलाल मीणा ने शनिवार को प्रशासन को चेतावनी दी थी कि हर हाल में आमागढ़ दुर्ग पर झंडा फहराएंगे। वे समाज के लिए गोली और लाठी खाने को तैयार हैं। आमागढ़ पर मीणा समाज की पताका भी फहराई जाएगी। किरोड़ीलाल के बयान के बाद आमागढ़ दुर्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
आमागढ़ दुर्ग की सुरक्षा के लिए पुलिस 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। साथ ही 50 दंगा नियंत्रण वाहनों को लगाया था। साथ ही एसटीएफ के 600 पुलिसकर्मी उपद्रव को रोकने के लिए मौजूद रहने का दावा किया गया था। फ्लैग मार्च भी निकाला। फिर भी किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ मीणा समाज के झंडे लेकर आधी रात को ही दूसरे रास्ते से आमागढ़ किले पर चढ़ गए। वहां रविवार तड़के सूर्योदय के साथ ही किले पर झंडा लहरा दिया।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ फोर्ट से भगवा झंडा हटाया था। इस दौरान भगवा झंडा फाड़ दिया गया था। झंडा फाड़ने का आरोप रामकेश मीणा पर लगा था। इसके खिलाफ किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में हिंदूवादी संगठन पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही फिर से भगवा ध्वज लगाने की मांग कर रहे थे। किरोड़ी लाल मीणा ने आज फोर्ट पर झंडा फहराने की चेतावनी दे रखी थी। दूसरी तरफ रामकेश मीणा और उनके समर्थकों ने झंडा नहीं लगाने देने की चेतावनी दी थी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर की सामूहिक गोठ का आयोजन
- भरतपुर टीम का राज्यस्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश | आशीष प्रजापत की घातक गेंदबाज़ी के सामने बीकानेर ढेर
- इन 7 IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त चार्ज | कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
- सीईएससी राजस्थान को मिला इकोनोमिक टाइम्स अवार्ड | बेस्ट ग्रीन इनोवेशन व छीजत नियंत्रण के लिए नवाजा
- पांचना बांध के पानी के बंटवारे की मांग को लेकर 14 को भरतपुर में अहम बैठक, विधायकों को भी न्यौता
- अंडर 14 जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: शाला क्रीड़ा संगम भरतपुर की टीम बनी चैंपियन
- Sawai Madhopur: स्वच्छता पखवाड़े में छात्राओं को मिलेंगे मुफ़्त सेनेटरी नैपकिन
- क्या बूढ़ा, क्या बच्चा; इस गांव का हर शख्स फर्राटे से बोलता है संस्कृत, हर घर से आती है वैदिक मंत्रों की आवाज | लगता ऐसा है जैसे चाणक्य के दौर में पहुंच गए
- धौलपुर में दुखद घटना; पार्वती नदी में बह गईं चार बालिकाएं, ऋषि पंचमी पर नहाने गईं थी
- राजस्थान रॉयल्स के साथ राहुल द्रविड़ की डील फाइनल, आईपीएल में मिलेगी हेड कोच की कमान | मजबूत होगी टीम