पुलिस की सारी व्यवस्थाओं को धता बताते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थकों ने आमागढ़ दुर्ग पर मीणा समाज का झंडा फहरा दिया।किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थक पुलिस को चकमा देकर आधी रात को आमागढ़ पहाड़ी पर पहुंचे और सुबह होते ही मीणा समाज का झंडा फहरा दिया। कमिश्नरेट जयपुर की पांच दिन से यही तयारी कर रही थी कि कोई दुर्ग तक नहीं पहुंचे। लेकिन किरोड़ी मीना ने न केवल इन व्यवस्थाओं को धता बता दी, बल्कि सवेरे-सवेरे दुर्ग पर झंडा फहराने का कार्यक्रम फेसबुक लाइव दिखाकर पोल खोल दी।