जयपुर
पुलिस की सारी व्यवस्थाओं को धता बताते हुए भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थकों ने आमागढ़ दुर्ग पर मीणा समाज का झंडा फहरा दिया।किरोड़ीलाल मीणा और उनके समर्थक पुलिस को चकमा देकर आधी रात को आमागढ़ पहाड़ी पर पहुंचे और सुबह होते ही मीणा समाज का झंडा फहरा दिया। कमिश्नरेट जयपुर की पांच दिन से यही तयारी कर रही थी कि कोई दुर्ग तक नहीं पहुंचे। लेकिन किरोड़ी मीना ने न केवल इन व्यवस्थाओं को धता बता दी, बल्कि सवेरे-सवेरे दुर्ग पर झंडा फहराने का कार्यक्रम फेसबुक लाइव दिखाकर पोल खोल दी।
रविवार तड़के डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के आमागढ़ पहुंचने की खबर जब पुलिस को लगी तो आनन-फानन में ईस्ट जिले के ACP नीलकमल मीणा व अन्य अफसर अमले को लेकर पहाड़ी पर पहुंचे। वहां समझाइश देकर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को आमागढ़ से नीचे लेकर आए। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर पुलिस विद्याधर नगर थाने ले गई।
किरोड़ीलाल मीणा ने शनिवार को प्रशासन को चेतावनी दी थी कि हर हाल में आमागढ़ दुर्ग पर झंडा फहराएंगे। वे समाज के लिए गोली और लाठी खाने को तैयार हैं। आमागढ़ पर मीणा समाज की पताका भी फहराई जाएगी। किरोड़ीलाल के बयान के बाद आमागढ़ दुर्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
आमागढ़ दुर्ग की सुरक्षा के लिए पुलिस 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। साथ ही 50 दंगा नियंत्रण वाहनों को लगाया था। साथ ही एसटीएफ के 600 पुलिसकर्मी उपद्रव को रोकने के लिए मौजूद रहने का दावा किया गया था। फ्लैग मार्च भी निकाला। फिर भी किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ मीणा समाज के झंडे लेकर आधी रात को ही दूसरे रास्ते से आमागढ़ किले पर चढ़ गए। वहां रविवार तड़के सूर्योदय के साथ ही किले पर झंडा लहरा दिया।
आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ फोर्ट से भगवा झंडा हटाया था। इस दौरान भगवा झंडा फाड़ दिया गया था। झंडा फाड़ने का आरोप रामकेश मीणा पर लगा था। इसके खिलाफ किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में हिंदूवादी संगठन पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही फिर से भगवा ध्वज लगाने की मांग कर रहे थे। किरोड़ी लाल मीणा ने आज फोर्ट पर झंडा फहराने की चेतावनी दे रखी थी। दूसरी तरफ रामकेश मीणा और उनके समर्थकों ने झंडा नहीं लगाने देने की चेतावनी दी थी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए जज, न्यायिक व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार
- जयपुर में शिक्षा के नाम पर शर्मनाक खेल: रिश्वतखोरी में रंगे हाथ दबोचा कॉलेज प्रिंसिपल, दलाल भी गिरफ्तार; ACB का बड़ा एक्शन
- जयपुर से प्रयागराज जा रही स्लीपर बस बीच सड़क पर पलटी, कई यात्री घायल | आवारा सांड को बचाने के प्रयास में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा
- 15 लाख में डमी कैंडिडेट से रेलवे में नौकरी दिलाई, पत्नी ने छोड़ा साथ; अब पति मांग रहा इंसाफ | रेलवे में नौकरी का फर्जीवाड़ा भी आया सामने
- MSJ कॉलेज में ABRSM ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस
- अलवर से 1 करोड़, गुरुग्राम से 51 लाख कैश बरामद | त्रेहान ग्रुप के 19 ठिकानों पर IT की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा
- सुदृढ़ नागरिक और स्वस्थ समाज: नेताजी के आदर्शों पर मां शबरी राजकीय कन्या महाविद्यालय जयपुर में कार्यशाला
- महिला मंडल के जोश से दमकेंगे फूल, मेगा फ्लावर शो को खास बनाने की तैयारियां पूरी | 8-10 फरवरी तक बृज में खिलेगी हरियाली और रंगों की बहार
- हैवानियत की हद! पत्नी की हत्या कर कुकर में पकाए शव के टुकड़े, झील में फेंके
- भ्रष्टाचार से भरी तिजोरी का खुलासा, करोड़ों के दस्तावेज जब्त | जयपुर-भरतपुर से लेकर UP तक DTO के ठिकानों पर ACB का हंटर