दौसा: बांदीकुई से किडनैप कॉलेज स्टूडेंट अनमोल सीकर से बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

दौसा 

दौसा जिले के बांदीकुई से किडनैप किए गए कॉलेज स्टूडेंट अनमोल अरोड़ा को पुलिस ने गुरुवार को सीकर से बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस कॉलेज स्टूडेंट का 25 अप्रेल  को किडनैप कर लिया गया था। बरामदगी की कार्रवाई सीकर के खंडेला पुलिस ने की है।

पुलिस के अनुसार अपह्रत अनमोल अरोड़ा का  जिस गाड़ी से अपहरण किया गया वह भी पुलिस ने जब्त कर ली है और आरोपी को भी पकड़ लिया है। अनमोल को बरामद करने के लिए  दौसा पुलिस की आधा दर्जन टीमें सीकर के लिए रवाना हुई थीं। पुलिस ने मामले में सीकर की स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया।

अनमोल अरोड़ा अपहरण मामले में  जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद्र दत्ता खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया था। एसआईटी में एएसपी डॉ. लालचंद कायल के नेतृत्व में जयपुर रेंज के कई एक्सपर्ट पुलिस अधिकारियों समेत 200 जवानों को शामिल किया गया था। जो छात्र की तलाश में लगातार जगह-जगह दबिश दे रहे थे। बांदीकुई कस्बे के स्थानीय व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद रखकर विरोध जताया था।

कार पर थी फर्जी नंबर प्लेट
पुलिस ने बताया कि अनमोल अरोड़ा बांदीकुई के बड़ियाल रोड स्थित  निजी कॉलेज के प्रथम वर्ष का  छात्र है। उसके अपहरण की सूचना  मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी करवाई व सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले तो अपहरण करने वाले बदमाशों की कार के फुटेज मिले। लेकिन कार के नंबरों की जांच की तो नंबर प्लेट फर्जी निकली।

आ गए कॉलेजों में ग्रीष्मावकाश के आदेश, जानिए कब से होंगी छुट्टियां

रेलवे के स्क्रैप घोटाले में ग्रुप डी के तीन कर्मचारी गिरफ्तार, तीन सीनियर इंजीनियर हुए फरार

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के इन तीन भत्तों में होगा इजाफा

इस दिन लगेगा साल का पहला ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव