भरतपुर (संजीव चीनिया, वरिष्ठ खेल पत्रकार )
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक मुंबई (Mumbai) महाराष्ट्र (Maharashtra) में आयोजित की जा रही विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लिए भरतपुर (BHARATPUR) जिले के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) का राजस्थान (Rajasthan) की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में चयन किया गया है। कार्तिक भरतपुर ज़िले के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं ज़ो एक ही साल में अंडर-19 राजस्थान, रणजी ट्रॉफी, T-20 ट्रॉफी एवं विजय हजारे ट्रॉफी खेले हैं।
जिला क्रिकेट संघ (DCA) के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा आंध्र प्रदेश, मेघालय, रेलवे, अरुणाचल प्रदेश, सर्विसेज, सिक्किम एवं महाराष्ट्र टीमें होंगी। पिछले दिनों बीसीसीआई द्वारा आयोजित की गई रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) व T-20 सैयद मुश्ताक अली क्रिकेट प्रतियोगिता (Syed Mushtaq Ali Cricket Tournament) में कार्तिक के द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान की टीम में चयन किया गया है। कार्तिक पूर्व में रणजी ट्रॉफी एवं सैयद मुश्ताक अली T-20 ट्रॉफी भी खेल चुके हैं एवं एनसीए भी कर चुके हैं।
कार्तिक शर्मा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय पर मिठाई बांटी गई और एक दूसरे पदाधिकारियों को माला पहनाकर हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया और अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, और कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सदस्यगण नाहर सिंह, वीनू सिंह, त्रिलोकनाथ शर्मा, पावन कौनते, उत्तम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश शर्मा, अवदेश खटाना, राज कुमार जैन, देवेंद्र सिंह कालू, रूपेन्द्र मोहन, गौरव फ़ौज़दार, मंगल सिंह, रावेंद्र केमरिया, राहुल लोहिया, सुमित अरोड़ा, विनोद शर्मा, भारत तिवारी, मनोज शर्मा, तरुण कुमार और चयनकर्ता सूरज शर्मा, नरेश खत्री, लंकेश सियाराम, प्रेम सिंह, पंकज गोयल तथा वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चीनिया व भारी संख्या में साथी खिलाड़ी और खेल प्रेमी उपस्थित थे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
