जोधपुर
राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राजकीय ट्रोमा सेंटर बिलाड़ा के चिकित्साधिकारी डॉ. बुधराज बिश्नोई को 3,70,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह ट्रैप सीधे नियुक्ति के नाम पर पैसे वसूलने की शिकायत पर किया गया।
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
फार्मासिस्ट के लिए 3 लाख, सफाईकर्मी के लिए 50 हजार से 1 लाख
एसीबी डीजी गोविंद गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके भाई को फार्मासिस्ट पद पर नियुक्त करने के लिए 3 लाख रुपए और उसके दोस्त को सफाईकर्मी पद पर लगाने के लिए 50,000 से 1 लाख रुपए तक की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत में यह भी कहा गया कि यह रिश्वत सीएमएचओ जोधपुर ग्रामीण डॉ. मोहनदान देथा के लिए मांगी जा रही थी।
एसीबी जोधपुर इकाई ने DIG भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में ASP चक्रवर्ती सिंह राठौड़ की टीम के साथ ट्रैप की योजना बनाई। टीम ने बिलाड़ा में मौके पर दबिश देकर डॉ. बुधराज बिश्नोई को 3.70 लाख रुपए लेते ही धर दबोचा।
पूछताछ शुरू, अन्य संदिग्धों पर भी जांच की आंच
एसीबी की ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। ब्यूरो अब इस पूरी नियुक्ति-रैकेट में अन्य संदिग्धों की भूमिका भी खंगाल रहा है। इसके साथ ही डॉक्टर के आवास और संबंधित स्थानों पर सर्च अभियान भी जारी है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव: NDA को भारी बहुमत, महागठबंधन की बुरी हार
बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA की बहार | जानिए किस सर्वे में किसका क्या हाल
अब चांदी पर भी मिलेगा लोन | RBI ने जारी किए नए नियम, इस डेट से होगा लागू
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
