जयपुर
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को राजधानी जयपुर (Jaipur) में एक फिल्मी अंदाज़ की कार्रवाई करते हुए उप रजिस्ट्रार (शहर) सहकारी समिति कार्यालय (Co-operative Society) के इंस्पेक्टर नारायण वर्मा को 2.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। खास बात यह रही कि रिश्वत की रकम लेने से पहले आरोपी ने परिवादी को करीब 10 किलोमीटर तक जयपुर की गलियों में घुमाया, फिर चौराहे पर स्कूटी रोककर सौदा निपटाने लगा—लेकिन वहां पहले से घात लगाए बैठी ACB टीम ने उसे धर दबोचा।
एसीबी के मुताबिक, आरोपी पहले भी परिवादी से 74 हजार रुपए की घूस ले चुका था। मामला डिग्गी रोड, हरगुन की नांगल उर्फ चारणवाला स्थित श्रीनाथ एनक्लेव-2 के दो प्लॉट्स से जुड़ा है, जिन्हें हरिनगर गृह निर्माण सहकारी समिति, जयपुर ने विकसित किया था। प्लॉट विवाद में स्टे दिलाने के नाम पर इंस्पेक्टर ने उप रजिस्ट्रार के लिए 4 लाख और खुद के लिए 1 लाख—कुल 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
ग्राहकों के गुस्से से हिला ICICI Bank | 50,000 से घटाकर कर दी न्यूनतम बैलेंस लिमिट, अब जानिए नए नियम
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया। आज 2.75 लाख रुपए की दूसरी किश्त लेने के लिए आरोपी ने स्कूटी पर बैठकर परिवादी को स्वेज फार्म और आसपास की गलियों में खूब चक्कर कटवाए। अंत में गुर्जर की थड़ी की ओर जाने वाले रास्ते पर जैसे ही उसने पैसे लिए, ACB टीम ने उसे घेर लिया और रकम बरामद कर ली।
कार्यवाहक डीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है। जांच अब इस बात पर भी होगी कि यह रकम किन अधिकारियों तक पहुंचनी थी। पूरी ट्रैप कार्रवाई ACB जयपुर रेंज के डीआईजी आनंद शर्मा की सुपरविजन में, एएसपी ज्ञानप्रकाश नवल के नेतृत्व और सीआई गंभीर सिंह की टीम ने अंजाम दी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ग्राहकों के गुस्से से हिला ICICI Bank | 50,000 से घटाकर कर दी न्यूनतम बैलेंस लिमिट, अब जानिए नए नियम
जेब पर फिर वार! | इस बैंक ने मिनिमम बैलेंस ही नहीं ATM और ट्रांजेक्शन पर भी लगा दिया चार्ज
OPS बहाली को लेकर संसद में सरकार का बड़ा बयान, वित्त मंत्री ने बताई ये बात
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
