जयपुर
जयपुर (Jaipur) के राजकीय महाविद्यालय (Government College) में गुरुवार को भारतीय ज्ञान परपंरा केन्द्र का उद्घाटन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान उच्च शिक्षा (ABRSM) के अध्यक्ष प्रोफेसर दीपक कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परपंरा का आशय यहां के ज्ञान विज्ञान और अध्यात्म से है। उन्होंने प्राचीन काल में भारतीय विज्ञान को उदाहरणों के द्वारा स्पष्ट किया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता संस्था की प्राचार्य प्रोफेसर स्निग्धा शर्मा ने उपनिषदों से उदाहरण देते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा को स्पष्ट किया। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रस्तावना भारतीय ज्ञान परंपरा केन्द्र के संयोजक/ नोडल अधिकारी प्रोफेसर ओमप्रकाश पारीक ने प्रस्तुत की। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफसर अंशु शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के जरिए किया गया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें