नदबई: बछामदी के सीनियर सैकंडरी स्कूल में भोजन शाला का लोकार्पण एवं भामाशाह सम्मान

बछामदी (नदबई )

भरतपुर जिले की नदबई तहसील के बछामदी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मित भोजनशाला का लोकार्पण मंगलवार को कैप्टन महेन्द्र सिंह, कैप्टन हरेन्द्र सिंह, बृजबिहारी शर्मा, शिशुपाल सिंह, प्रभाव सिंह पूर्व सरपंच, दलवीर सिंह, प्रेम सिंह की उपस्थिति में प्रधानाचार्य सुनील चतुर्वेदी ने किया। इस मौके पर भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।

इस विद्यालय में 20×22 की भोजनशाला का निर्माण विद्यालय के शिक्षक कन्हैयालाल एवं भामाशाह साहब सिंह लाला पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तथा सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार मानसिंह की ओर से मिड डे मील के लिए कराया गया है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील चतुर्वेदी ने भामाशाहों का सम्मान करते हुए कहा कि धन की तीन गति हैं- दान, भोग और नाश। जो व्यक्ति न दान करता है, न भोग करता है, उसका धन तीसरी गति को प्राप्त होता है।

उन्होंने इस अवसर पर ग्रामवासियों की ओर से विगत ढाई वर्षों में लगभग 15 लाख के विकास कार्य कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में सहयोग की अपील की। उन्होंने भोजन शाला की उपयोगिता बताते हुए कहा कि छात्र मां अन्नपूर्णा के सानिध्य में संस्कारमय वातावरण में भली प्रकार भोजन कर सकेंगे। भोजन शाला में लगाए गए फ्लेक्श में अन्नदाता का आदर करने के संस्कार के साथ-साथ भोजन व्यर्थ नाली में  न जाए इसके लिए भी छात्रों को संस्कारित किया जाएगा।

सम्मान समारोह में नारायण सिंह बनिया का भी विशेष सम्मान किया गया। समारोह को प. अतर सिंह, कैप्टन हरेन्द्र सिंह ने संबोधित किया। संचालन जगमोहन लाल मीणा व्याख्याता ने किया।

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: ज्ञानवापी सर्वे पर रोक से इनकार, जहां ‘शिवलिंग’ मिला उसे पूरी सुरक्षा दी जाए, पर नमाज में बाधा नहीं आए

डा. सत्यदेव आज़ाद की पुस्तक ‘वाक – कला’ का विमोचन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

रेलवे शुरू कर रहा है ये स्पेशल सीट, फायदे जानकर माताएं हो जाएंगी खुश

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा