राजस्थान में जमकर बरसे बदरा, आपके जिले में कितना बरसा पानी जानिए यहां | इन जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट

जयपुर 

राजस्थान में शनिवार को कई जिलों में बरखा की बहार आई। कई जिलों से प्री-मानसून की बारिश जोर पकड़ने की सूचनाएं मिली हैं। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार के लिए प्रदेश के कई जिलों में भरी बारिश की संभावनाएं जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को  जयपुर, अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, सीकर, सवाईमाधोपुर सहित कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई। राजधानी  जयपुर के जेएलएन मार्ग, टोंक, रोड, सहकार मार्ग, आदर्श नगर, ट्रांसपोर्ट नगर समेत कई एरिया में दिन में 10-15 मिनट तक तेज बारिश हुई। शाम को भी राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई। चौमूं और बस्सी क्षेत्र तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया।

भीलवाड़ा में बरसा सवा इंच पानी
भीलवाड़ा में तो आज एक घंटे में सवा इंच पानी बरसा। इससे पूरा शहर जलमग्न हो गया। टोंक इलाके में भी 20 मिनट की बरसात से घरों और दुकानों में पानी घुस गया। पानी के दबाव के चलते बाजार में जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई। इस दौरान चालक ने कूदकर जान बचाई।

इन 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अलवर, सीकर और झुंझुनूं में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, जयपुर, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, नागौर में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।

कहां कितना बरसा पानी
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सवाई माधोपुर, अलवर व भरतपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश खंडार (सवाई माधोपुर) में 89 मिमी व पश्चिमी राजस्थान के रावतसर, हनुमानगढ़ में सर्वाधिक बारिश 47 मिमी दर्ज हुई है। कोटकासिम अलवर में 80 मिमी, रूपवास भरतपुर में 71 मिमी, भरतपुर नगर में 71 मिमी, सैंपऊ धौलपुर में 64 मिमी, चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर में 63 मिमी, रावतसर हनुमानगढ़ में 45 मिमी, सूरतगढ़ गंगानगर में 42 मिमी, बीकानेर शहर में 4.6 मिमी, श्रीगंगानगर शहर में 29 मिमी, हनुमानगढ़ शहर में 20 मिमी व लूनकरनसर बीकानेर में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई।

UP में भीषण सड़क हादसा, मैजिक-टैंकर की टक्कर में 6 की मौत, 4 घायल

सेना में भर्ती के लिए सड़क पर लगा रहा था दौड़, वाहन रौंद गया

आपके काम की है ये खबर: अब जल्दी ही पाइप लाइन से सीधे रसोई तक पहुंचेगी गैस, जानिए डिटेल

7 साल के बच्चे ने दोस्त पर डीजल उड़ेल कर जिंदा जला दिया, वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

UGC ने PHD करने के बदले नियम, जारी की ये नई गाइड लाइन

बुढ़ापा पैरों से ऊपर की ओर शुरू होता है!

पुस्तक समीक्षा: वाणी के जादूगर उद्घोषकों के लिए अद्भुत पुस्तक ‘वाक्‌ कला’