हलैना (भरतपुर)
इन्दल सिंह ने कहा कि ऐसा नहीं हैं कि किसान हमारे देश में ही आन्दोलन कर रहे हैं। दुनिया के एक दर्जन देशों में खेती महंगी और लागत नहीं मिलने से किसान परेशान होकर आन्दोंलन कर रहे हैं। फर्क केवल इतना है कि वहां की सरकारें समाधान ढूंढ़ने की कोशिश कर रही हैं और हमारी सरकारें किसान आन्दोलन को कुचलने का प्रयास।
इन्दल सिंह ने कहा कि जब डंकल प्रस्ताव आये थे उस वक्त भी हम लोंगो ने जार्ज फर्नांडिज के नेतृत्व में विरोध किया था और संसद भवन पर गिरफ्तारियां दी थी। उस वक्त भी तमाम लोग चुप रहकर विश्व व्यापार संगठन का समर्थन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को यह मानना चाहिये कि खेती की लागत ज्यादा ही बढ़ गई है। खाद, बीज, दवाई, डीजल, ट्रेक्टर आदि के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सरकार को इन वस्तुओं के बढ़ते मूल्यों पर भी नियंत्रण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि 50 किलो यूरिया का कट्टा 40 किलो का कर दिया गया। आखिर किसानों को महंगी लागत के मुकाबले खेती उत्पादों में भारी घाटा उठाना पड़ रहा है और इस वजह से अधिकांश किसान कर्ज में डूबे हुए हैं और हजारों किसान अब तक आत्महत्या कर चुके हैं। सरकार को खेती प्रधान देश और सरकार को खेती पर आधारित अर्थव्यवस्था की सरकार को अनदेखी नहीं करनी चाहिये।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री न्यूनतम समर्थन मूल्य के पक्षधर रहे हैं, सरकार ने किसानों को भरोसा भी दिलाया था और आय दुगनी करने का वायदा भी किया था। उन्होंने कहा कि जब सरकार देश के उद्योगपतियों का बड़ा कर्जा माफ कर सकती है तो किसानों का क्यों नहीं कर सकती। कोरोना काल में भी खेती ने ही जीडीपी को बचाए रखा था।
इंदल सिंह ने कहा कि किसान संगठन सरकार को वायदा याद दिलाने का काम कर रहे हैं और सरकार रास्ता रोक रही हैं। देश के अपने अन्नदाता किसानों पर अन्याय करने के बजाए समस्याओं का समाधान निकालना चाहिये। इन्दल सिंह जाट ने कहा कि एमएसपी तो किसानों के लिये जरूरी है और सभी फसलों पर लागू करके सरकार को कानूनी दायरे में लाना चाहिये।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
30 दिनों के अंदर 26 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न, ये 4 शेयर दिखाएंगे अपना जलवा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
