‘ब्यूटीफुल बेबी’ कहकर भेजे मैसेज, गेट बंद कर बैठाते थे अंदर – सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर शर्मनाक आरोप

कोटा 

कोटा (kota) जिले के एक सरकारी गर्ल्स कॉलेज (College] में ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है। छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल पर व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

सरकारी पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, बैंक को हर गलती पड़ेगी भारी, जानिए क्यों…

‘प्रीटी एंड ब्यूटीफुल बेबी’ — व्हाट्सएप पर मिले ‘गंदे’ मैसेज
प्रिंसिपल द्वारा कथित तौर पर भेजे गए मैसेजों के स्क्रीनशॉट्स छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को सौंपे हैं, जिनमें एक मैसेज में लिखा गया है — “Pretty and Beautiful Baby”. छात्राओं का कहना है कि इस तरह के संदेशों से वे मानसिक तनाव में हैं और कॉलेज आना तक बंद कर चुकी हैं।

‘चैंबर में घंटों बैठाते हैं, गार्ड से दरवाजा बंद करवाते हैं’
छात्राओं का आरोप है कि उन्हें जबरन प्रिंसिपल के चैंबर में बुलाया जाता है। वहाँ एक से लेकर पाँच तक छात्राओं को अंदर बैठाया जाता है और गार्ड से दरवाज़ा बंद करवाकर बाहर किसी को अंदर नहीं आने दिया जाता। यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा है।

‘बात न मानो तो फेल करने की धमकी’
कुछ छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि अगर उनकी बात न मानी जाए, तो कम नंबर देने या फेल करने की धमकी दी जाती है। दिसंबर 2023 में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी इस तरह की पक्षपातपूर्ण हरकतें उजागर हुई थीं, जहां कुछ छात्राओं को ‘खास’ ट्रीटमेंट दिया गया।

‘कार से ले गए दो, बाकी को बस में छोड़ा’ — टूर पर भी भेदभाव
माउंट आबू और चित्तौड़गढ़ की विजिट के दौरान भी आरोप लगे हैं कि प्रिंसिपल ने केवल दो–तीन छात्राओं को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए, जबकि बाकी को बस में भेजा गया। छात्राओं ने इसे खुला पक्षपात और ‘अपनों को आगे बढ़ाने की साजिश’ बताया।

7 अप्रैल को शिकायत मिली, सबूत भेजे गए आयुक्तालय
इस पूरे मामले की शिकायत कॉलेज की नोडल अधिकारी डॉ. सीमा चौहान को दी गई थी। इसके बाद सहायक निदेशक डॉ. विजय पंचोली ने छात्राओं के हस्ताक्षरित शिकायत पत्र और स्क्रीनशॉट्स के साथ मामला जयपुर आयुक्तालय भेज दिया है। जांच अब वहीं से शुरू होगी।

प्रिंसिपल बोले— मैं 50 साल का हूं, ये आरोप झूठे हैं
वहीं मीडिया में आए बयान के मुताबिक प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है कि, “22 साल के करियर में कभी ऐसा कुछ नहीं किया। मुझे न तो कोई नोटिस मिला है, न जानकारी है कि शिकायत करने वाला कौन है।”

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

सरकारी पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, बैंक को हर गलती पड़ेगी भारी, जानिए क्यों…

होम टाउन बताकर पहुंच गए कश्मीर! इस कलक्टर की छुट्टी पर फंसा पूरा खेल | कलक्टर की चालाकी पर भड़के सीएस

राजस्थान का तापमान चढ़ेगा या गरजेंगे बादल? या फिर चलेगी आंधी? | 14 अप्रैल से मौसम में बड़ा उलटफेर तय, जानिए कहां और कैसा रहेगा हाल

ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा

इंजीनियरों को भी मिलेगा प्रोफेशनल दर्जा: केंद्र सरकार लाएगी ‘प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल-2025’, IPEC काउंसिल का होगा गठन

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें