जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बगावत करने वाले सचिन पायलट खेमे के मंत्रियों और विधायकों को शुक्रवार को एकबार फिर सरकार गिराने की कोशिशों का उलाहना दिया। गहलोत ने उलाहना ही नहीं दिया बल्कि इस बार सचिन खेमे के विधायकों और मंत्रियों का नाम ले-लेकर कहा कि आप लोग तो हमको छोड़कर चले गए थे। ये 80 लोग साथ थे; इसलिए सरकार बच गई। गहलोत के इस बयान के बाद अब कांग्रेस में फिर खट-पट शुरू हो सकती है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बगावत करने वाले सचिन पायलट खेमे के मंत्रियों और विधायकों को यह उलाहना आज सीएम निवास पर कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ 12 दिसंबर को होने वाली रैली की तैयारी को लेकर अपनी मंत्रिपरिषद की अनौपचारिक बैठक में दिया। उनके इस उलाहने का जवाब सचिन खेमे के दौसा से विधायक और फिर से मंत्री बने मुरारी मीणा ने बैठक में ही बैठे-बैठे दिया और कहा कि मुख्यमंत्रीजी, अब तो यह बोलना बंद कीजिए।
आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 30 नवंबर को भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में रैली की तैयारी बैठक में पायलट कैंप पर हमला बोला था और कहा था कि 19 लोग छोड़कर चले गए थे तो उस वक्त सरकार संकट में आ गई थी। हमारे निर्दलीय साथियों, बसपा से कांग्रेस में आने वाले साथियों ने अगर साथ नहीं दिया होता तो सरकार नहीं बचती। इन साथियों का सरकार बचाने में दिए योगदान को मैं भूल नहीं सकता। सरकार बचाने वाले कई लोगों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है, लेकिन उन्हें आगे शिकायत नहीं रहेगी।’
गहलोत ने इसके बाद अब शुक्रवार को फिर सचिन खेमे को घेरा और वह भी इस बार नाम ले-लेकर। गहलोत आज जब सचिन खेमे पर हमला बोल रहे थे तो उस मीटिंग में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी अजय माकन भी मौजूद थे।
गहलोत ने पायलट खेमे के विधायकों और मंत्रियों की और इंगित करते हुए कहा कि ‘आप मंत्री इसीलिए हो कि 80 लोग छोड़कर नहीं गए। तभी आज सरकार है और हम मंत्रिपरिषद की बैठक कर रहे हैं। रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, हेमाराम चौधरी तो छोड़कर चले गए थे। 80 विधायक रुके और हमें छोड़कर नहीं गए, तभी तो सरकार बची है।
गहलोत ने मुरारी मीणा की बात को किया अनसुना
मुख्यमंत्री के यह बात बोलते ही मंत्रियों की पंक्ति में बैठे पायलट कैंप के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बैठे-बैठे ही कहा कि मुख्यमंत्रीजी अब तो 19-19 बोलना बंद कर दीजिए। अब तो सब बदल चुका है। लेकिन गहलोत ने मुरारी मीणा की बात पर ध्यान नहीं दिया। गहलोत ने यह बात सुनकर मुरारी लाल मीणा की तरफ देखा, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया और इसके बाद वह महंगाई के मुद्दे पर होने जा रही बैठक को लेकर अपनी बात रखने लगे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सीईओ का दिवाली धमाका! कर्मचारियों को दी 9 दिन की छुट्टी | कहा- 2 किलो वजन बढ़ाओ, 10 गुना खुश होकर लौटो
- UP News: मस्जिद में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या
- CTAE एलुमनाई सोसाइटी का 23वां वार्षिक समारोह कल उदयपुर में | डायमंड, गोल्डन और सिल्वर जुबली सम्मान के साथ पूर्व छात्रों का भव्य संगम
- भरतपुर की अंडर-16 टीम ने दौसा को 145 रन से रौंदा | राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में टॉप पर रहकर प्रीक्वार्टर फाइनल में प्रवेश
- रिटायर बैंक अफसर ने परिवार समेत निगल लिया ज़हर | मां-बाप और बेटे की सामूहिक मौत ने दहला दिया जयपुर | सुसाइड नोट में सामने आई ये वजह
- एमबीबीएस परीक्षा घोटाले से रोहतक में मचा बवाल | डीएमए ने सौंपा ज्ञापन, पारदर्शी जांच की मांग
- पारिवारिक कलह बनी काल | मां ने अपने चार बच्चों संग पी लिया जहर, सभी की मौत
- भरतपुर में बालिकाओं ने ली बाल विवाह रोकने की शपथ | अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 1098 टीम का जागरूकता अभियान
- मूक-बधिर बच्चों को मिली गर्माहट | लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर ने जर्सी वितरित कर मनाया ‘सेवाकुंर सप्ताह’ का समापन
- डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक ‘उपभोक्ता राष्ट्रीय गौरव सम्मान-2025’ से सम्मानित