68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयी जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले | कुबेर नगरी के भामाशाहों में लगी सेवा करने की होड़

कुम्हेर (डीग )

कुम्हेर (Kumher) के स्वर्गीय रामजीलाल स्वर्णकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17/ 19 वर्षीय छात्र/छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2024 के प्रतिभागियों की व्यवस्थाओं के इंतजाम करने में कुम्हेर के भामाशाहों में होड़ मची है वहीं खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं

राजस्थान में भयानक हादसा, भीड़ में घुसा बेकाबू डंपर, 10 को रौंदा, 5 की मौत, कई की हालत नाजुक

प्रतियोगिता के संयोजक प्रधानाचार्य डॉक्टर सोरन सिंह ने बताया कि समाज सेवी पारस जैन की प्रेरणा से योगेश बंसल, अनंत अग्रवाल एवं ऋषि कुंतल ने जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों को नाश्ता कराया तो किन्नर समाज की अध्यक्षा बुलबुल किन्नर ने रात्रि भोज की व्यवस्था की है। यही नहीं रोजाना नाश्ते के लिए भामाशाहों में अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा है।

मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मल ने बताया कि 19 वर्षीय छात्र वर्ग में पोमाल्ड हॉर्स, रोमन रिंग, पैरलल बार एवं होरीजोंटल बार के टीम चैंपियनशिप के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। खिलाड़ियों का शारीरिक संतुलन देखते ही बनता था। वहीं 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में  फ्लोर एक्सरसाइज एवं अन-ईवन बार की टीम चैंपियनशिप प्रतियोगिता की स्पर्धा में बाजी मारने में  बालिकाओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

कुम्हेर सीबीईओ देवेंद्र सिंह डागुर ने इस प्रतियोगिता की आवास व्यवस्था में लगे प्रभारियों की बैठक लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संतोष प्रकट किया। दूरस्थ आवास में ठहरने वाली टीमों को प्रतियोगिता स्थल के समीप आवासों में शिफ्ट किया गया है। वित्त व्यवस्था सदस्य पुष्पेंद्र कुमार एवं अतुल कुमार ने बताया कि चल रहे नवरात्र में सभी खिलाड़ियों का जब चन्दन टीका लगाकर स्वागत किया तो राधे राधे के स्वरों से समूचा परिवेश गुंजायमान हो उठा।

पर्यवेक्षक महेश चंद मीना ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से मिले फीडबैक से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए व्यवस्थापकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सह प्रभारी सुनील गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में लगे समस्त प्रभारियों द्वारा  इनकी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से किया जा रहा है। वे साधुवाद के पात्र हैं तथा कुम्हेर के भामाशाहों द्वारा दी जारी सुविधाओं के लिए उनका हृदय तल से आभार ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता में मैदान व्यवस्था  प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आज 17  एवं 19 वर्षीय छात्र छात्राओं की रोमन रिंग एवं पोमेल हॉर्स तथा 17 वर्षीय छात्रों की वॉल्टिंग टेबल के साथ-साथ 17 वर्षीय छात्राओं की वॉल्टिंग टेबल एवं अन-इवन बार,बैलेंसिंग बीम तथा फ्लोर एक्सरसाइज प्रतियोगिता होगी।

कार्यक्रम में एसीबीईओ राजेंद्र सिंह, सुरेश कुंतल, यशवीर सिंह, करमवीर सिंह, छात्र आवास प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह, केहरी सिंह, खानपान व्यवस्था प्रभारी धर्मवीर सिंह, बालिका आवास प्रभारी चेतना कटारा, अतुल कुमार, कन्हैया लाल जोशी, गुलाब कटारा, यातायात व्यवस्था में लगे मनोज कुमार, शंकर सिंह, निजी विद्यालय से जीतेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, सुरेश फौजदार, राजवीर सिंह, दुष्यंत सिंह, तेजवीर सिंह, मनोज लवानिया, होतीलाल लवानियां, राजेश सिंह, नरेश गुप्ता, योगेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, डॉक्टर जय सिंह कुंतल, प्रवेश शर्मा, चंद्रभान सिंह, प्रियेश अग्रे, विनीता वर्मा, सुषमा, कृष्णा, रेनू सरिता आदि इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

राजस्थान में भयानक हादसा, भीड़ में घुसा बेकाबू डंपर, 10 को रौंदा, 5 की मौत, कई की हालत नाजुक

डिप्टी मैनेजर की फुर्ती से लुटने से बची पंजाब नेशनल बैंक, मैनेजर पर ताना कट्टा | एक बदमाश दबोचा

राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज

सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला

सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट

रेलवे कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, केन्द्रीय केबिनेट ने दी 78 दिनों के बोनस को मंजूरी

रेलवे के सीनियर डीईएन ने चार करोड़ के टेंडर के एवज में मांगी दो लाख की घूस, CBI ने किया गिरफ्तार | ठिकानों से साढ़े 6 लाख कैश, गहने और  लग्जरी आइटम्स बरामद

राजस्थान के सात लाख कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर; वित्त विभाग ने जारी की अधिसूचना

टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में सरकार, आएगा नया आयकर अधिनियम, खत्म हो जाएंगी कई धाराएं

अब ना फटेंगे बादल और ना मचेगी बाढ़ से तबाही | मोदी सरकार ने बनाया ये एक्शन प्लान, वैज्ञानिकों ने शुरू किया काम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें