सरकारी बैंक में 57 लाख का गबन, तत्कालीन मैनेजर ने ऐसे किया खेल | बैंक प्रबंधन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

राजस्थान में सरकारी बैंक से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बैंक के एक तत्कालीन मैनेजर ने एग्रोकॉप इंश्योरेंस के सरप्लस फंड के 57 लाख 55 हजार रुपए का गबन कर लिया। बैंक की आंतरिक जांच में मामले का खुलासा होने के बाद गबन की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी गई है।

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का रास्ता साफ़, हाईकोर्ट ने रोक हटाई और बताई ये वजह

गबन का यह मामला जोधपुर जिले (JODHPUR) में एसबीआई (SBI) की लूणी शाखा का है जहां के तत्कालीन मैनेजर भरतदेव मेघवाल ने बैंक में रखे एग्रोकॉप इंश्योरेंस के सरप्लस फंड के 57 लाख 55 हजार रुपये को खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस में बैंक प्रबंधन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार गबन करने के लिए यह राशि पचास लोगों के खाते में डाल कर बाद में अलग-अलग तरीके से प्राप्त की गई है, जबकि जिन लोगों के खाते में राशि दी गई वे इसके हकदार ही नहीं थे रिपोर्ट के अनुसार लेने-देन की एंट्री भी बैंक के सॉफ्टवेयर में छुट्टी के दिन की गई बैंक में गड़बड़ झाला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने क्षेत्रीय कार्यालय से रामधन मीणा और विष्णु प्रकाश कुमावत को जांच के लिए भेजा, जिन्होंने अपनी जांच में इसे गबन माना

इंसानियत…

बैंक की जांच में सामने आया कि बैंक में 2019 में सरप्लस फंड के 58 लाख रुपये की राशि का बैंकर्स चेक के रूप में सुरक्षित रखी गई थी चेक जिसकी जानकारी बैंक के तत्कालीन मैनेजर भरतदेव मेघवाल को थी 2022 में बतौर शाखा प्रबंधक कार्य करते हुए उन्होंने सरप्लस फंड की इस राशि को बिना किसी अधिकारी से अनुमति के बैंक के खाते में जमा कर ली इसके बाद 9 दिसंबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक बैंक के पार्किंग एकाउंट और सेंडरी डिपोजिट नंबर का उपयोग करते हुए 50 लोगों के खातों में जमा कर दी गई अवकाश के दिन पद का दुरुपयोग करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारी प्रकाश गहलोत और गौरव शर्मा से इनकी एंट्री करवाई

बैंक की रिपोर्ट में बताया गया है कि तत्कालीन मैनेजर भरतदेव मेघवाल ने 50 लोगों के खाते में 57 लाख रुपए जमा करने के बाद इन खातों से राशि रोटेट करते हुए विड्रा वाउचर से राशि प्राप्त की है इसके लिए भरतदेव ने बैंक के सिस्टम को भी कॉलेप्स किया अंदेशा है कि इसमें कुछ खाता धारकों से भी मिलीभगत की गई, जिसकी पूरी रिपोर्ट पुलिस को दी गई है बैंक पत्रबंधन ने तत्कालीन मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई के लिए बैंक की आंतरिक जांच रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी है

नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती का रास्ता साफ़, हाईकोर्ट ने रोक हटाई और बताई ये वजह

इंसानियत…

नवतपा: भीषण गर्मी का ज्योतिषीय पक्ष

नर को मादा बनाना अब चुटकी का काम… वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ निकाली वो वजह जो करते हैं लिंग का निर्धारण

अगले क्षण का कुछ पता नहीं…

JSW सीमेंट का मेगा प्लान: राजस्थान में लगाएगी सीमेंट फैक्ट्री, 3000 करोड़ के निवेश की तैयारी | श्री सीमेंट और अल्ट्राटेक को मिलेगी कड़ी चुनौती

SEBI ने बदल दिया ये खास नियम, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को मिली बड़ी राहत

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें