जयपुर
राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Rajasthan Chamber of Commerce and Industry) के अध्यक्ष डॉ. के.एल. जैन को उद्योग, व्यापार और वाणिज्य के क्षेत्र में उनके पाँच दशकों से भी अधिक लंबे योगदान और अद्वितीय नेतृत्व के लिए प्रतिष्ठित “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड – मानव रत्न” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें इंटरनेशनल न्यूज़ एंड व्यूज़ कॉरपोरेशन (INVC), USA एवं नई दिल्ली की ओर से चैंबर भवन, जयपुर में आयोजित 43वें इंडस्ट्री–अकादमिक इंटरफेस कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
RRB Railway JE Recruitment 2025: रेलवे में 2570 पदों पर बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
अवार्ड सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. डी.पी. शर्मा ने बताया कि कुल 270 नामांकनों में से डॉ. जैन का चयन उनकी असाधारण सेवाओं, नीतिगत योगदान और उपलब्धियों के आधार पर किया गया।
पांच दशकों का सफर, उद्योग जगत के लिए मिसाल
डॉ. जैन ने अपने जीवन का अधिकांश समय राजस्थान के औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास को समर्पित किया।
- उन्होंने एमएसएमई इकाइयों के विस्तार, निवेश संवर्धन, कराधान सुधार, निर्यात प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास में अहम योगदान दिया।
- उनके नेतृत्व में चैंबर ने हमेशा सरकार और उद्योग के बीच सेतु का कार्य किया।
- जीएसटी सुधार, एमएसएमई को समय पर भुगतान, निर्यात योजनाएँ और निवेश आकर्षित करने जैसी नीतिगत पहलों में उनकी सक्रिय भूमिका रही।

अवार्ड पर डॉ. जैन की प्रतिक्रिया
सम्मान ग्रहण करने के बाद डॉ. जैन ने कहा— “यह अवार्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी उद्योगपतियों, व्यापारियों और चैंबर के सदस्यों का है जिन्होंने मुझे निरंतर सहयोग दिया। राजस्थान की आर्थिक प्रगति मेरी प्रतिबद्धता रही है और आगे भी मैं इसी दिशा में कार्य करता रहूँगा।”
उन्होंने INVC का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडस्ट्री–अकादमिक इंटरफेस केवल विकल्प नहीं, बल्कि समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर राजस्थान वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि रहे। विशिष्ट अतिथियों में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन ओ.पी. अग्रवाल, स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन श्री सुरजा राम मील, INVC USA के डॉ. डी.पी. शर्मा और भारद्वाज फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. पी.एम. भारद्वाज शामिल थे।
- डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत तालमेल आज की जरूरत है।
- श्री अग्रवाल और श्री मील ने पाठ्यक्रमों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने और छात्रों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देने पर जोर दिया।
इस कार्यक्रम में चैंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी.एस. भंडारी, डॉ. अरुण अग्रवाल, सुधीर पालीवाल, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश, सुधीर गुप्ता, मानद महासचिव आनंद महरवाल, बृज बिहारी शर्मा सहित बड़ी संख्या में उद्योगपति, शिक्षाविद् और छात्र उपस्थित रहे।
सभी ने डॉ. जैन को बधाई देते हुए कहा कि उनका योगदान उद्योग और शिक्षा जगत को जोड़ने में सदैव प्रेरणादायी रहा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
RRB Railway JE Recruitment 2025: रेलवे में 2570 पदों पर बंपर भर्ती, 31 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन
पत्ता खोल गया रिश्वतखोर का खेल | 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया एएसआई
राजस्थान में बंपर प्रमोशन धमाका | RPSC ने 11,959 अधिकारियों को एक साथ पदोन्नत किया, इतिहास रचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें