परकोटा पर पट्टों की प्रक्रिया चालू न करने पर बढ़ा असंतोष, संघर्ष समिति ने आंदोलन शुरू करने का किया फैसला

भरतपुर 

कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर की जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में नेहरू पार्क में आयोजित की गई एक बैठक में  नगर निगम द्वारा परकोटे के पट्टे देने की प्रक्रिया में बरती जा रही उदासीनता पर चिंता व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से आन्दोलन करने का फैसला किया गया।

बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप

बैठक में सरदार राजू ग्रंथी ने कहा कि परकोटे की पत्रावलियों को जमा हुए एक माह से अधिक बीत चुका है, लेकिन नगर निगम द्वारा पट्टे देने की प्रक्रिया को अभी तक प्रारम्भ नहीं किया है। इससे परकोटे वासियों में गहरा रोष व्याप्त है। संघर्ष समिति को अपने हकों के लिए आन्दोलन करना आवश्यक है।

किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया ने नगर निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि संघर्ष समिति को पट्टे देने की मांग को लेकर आन्दोलन करना पड़ेगा। कर्मचारी नेता मंगल सिंह ने कहा कि परकोटे के पट्टे देने की प्रक्रिया को रोकने के लिए कर्मचारियों को छुट्टी पर घर भेजा जा रहा है। उनके स्थान पर लम्बा समय गुजर जाने के बाद भी कोई अन्य कर्मचारी नहीं लगाकर पट्टे देने की प्रक्रिया को जानबूझ कर बाधित किया जा रहा है।

राजवीर सि चौधरी, कल्ला कश्यप, देवीसिंह, प्रहलाद गुप्ता आदि ने पट्टे देने की प्रक्रिया को बाधित करने पर गहरा रोष व्यक्त कर नगर निगम के सामने धरना देने का प्रस्ताव भी रखा। इस प्रस्ताव पर संघर्ष समिति की बैठक में उपस्थित सभी परकोटे वासियों ने समर्थन किया। महिला वर्ग से श्रीमती चन्द्रवती ने उक्त धरने में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं लाने का आश्वासन दिया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मंगलवार को एक प्रतिनिधि मण्डल नगर निगम आयुक्त को रिक्त सीट पर दूसरा कर्मचारी लगाकर पट्टों की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर ज्ञापन देगा। यदि इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तो नगर निगम के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया जायेगा।

बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज, यदुनाथ दारापुरिया, मंगल सिंह, भागमल वर्मा, राजकुमार राजू नसीर अहमद अनिल प्रताप सिंह, गोपीकान्त शर्मा, मिश्रीलाल, दामोदर, दीपक सिंह, श्रीकृष्ण कश्यप, मानसिंह पटेल, वीरेन्द्र गोठिया आदि सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। मंच संचालन उप संयोजक श्रीराम चन्देला ने किया।

नोट:अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

हरियाणा के पुलिस के बेड़े में बड़ा बदलाव, 33 IPS समेत 48 पुलिस अफसर के ट्रांसफर, कई जिलों के एसपी बदले | यहां देखिए पूरी लिस्ट

बस सात साल और करिए इंतजार! अब 2030 के बाद हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे आप

राजस्थान के IFS अफसर को गहलोत सरकार के मंत्री से जान का खतरा, SP से मांगी सुरक्षा | एक्शन नहीं होने तक वन विभाग का स्टाफ प्रशासन की मीटिंग का करेगा बायकॉट

छुट्‌टी नहीं देने से खफा बाबू ने ACJM को जड़े थप्पड़, मामला दर्ज | बाबू ने दी ये सफाई

Good News: स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें | जानें नई दरें

भांजे की शादी में 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन और गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का

देश के 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को बड़ा तोहफा, EPFO ने बढ़ा दिया PF पर इतना ब्याज