डिस्कॉम का एक्सईएन 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, बिजली कनेक्शन के लिए कर रहा था घूस की मांग

जोधपुर 

डिस्कॉम का एक्सईएन बिजली कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को परेशान कर रहा था। इस काम के एवज में उसने उपभोक्ता से 25 हजार घूस मांगी। गणेश चतुर्थी के दिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।

मामला जोधपुर डिस्कॉम में पाली जिले के जैतारण वृत्त का है। गिरफ्तार एक्सईएन का नाम महेन्द्र कुमार मीणा पुत्र पांचू लाल मीना आकाश नगर बोरखेड़ा कोटा है। ACB के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि  जैतारण निवासी हेमंत कुमार ने एसीबी के जोधपुर ग्रामीण कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने मकान के लिए बिजली कनेक्शन लेने को नवम्बर 2020 व बाद में जून 2021 में फाइल लगा रसीद भी कटवा ली। मकान तक कुछ पोल लगने थे। ऐसे में डिमांड नोट जारी करने के नाम पर एक्सईएन महेन्द्र कुमार मीणा 25 हजार की रिश्वत मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा है।

ACB के महानिदेशक ने बताया कि इस पर ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर भोपाल सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर  निरीक्षक अमराराम खोखर और उनकी टीम ने एक्सईएन महेन्द्र कुमार मीणा को 25 हजार रुपए के घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ACB टीम को देख कर अपने आपको मकान में कर लिया बंद
एक्सईएन महेन्द्र कुमार मीणा को एसीबी जोधपुर की टीम के आने की भनक लग गई थी। इस पर उसने अपने आपको मकान में बंद कर लिया। उसके मकान में प्रवेश का कोई अन्य रास्ता भी नहीं था। काफी जोर आजमाइश के बाद उसने दरवाजा खोला। उसके मकान में रसोई में रखे फ्रिज के ऊपर कागज के एक डिब्बे से रंग लगे पच्चीस हजार रुपए बरामद किए गए। उसके आवास और अन्य ठिकानों की तलाश की जा रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?