राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में शुरू हो रही है ये सुविधा, जान लीजिए डिटेल

जयपुर 

राजस्थान के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष सुविधा शुरू की जा रही है जिसके लिए मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इस सुविधा के लिए सरकार ने प्रथम चरण में 9.18 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।  इसके साथ ही सरकार ने योजना की क्रियान्विति हेतु दिशा-निर्देशों के प्रारूप का अनुमोदन भी कर दिया है।

जैन मुनि की हत्या के विरोध में सड़कों पर जैन समाज, मौन जुलूस और रैली निकाली, साधु-संतों को सुरक्षा देने और आरोपियों को सजा देने की मांग

यह योजना यदि ठीक प्रकार से मूर्त रूप लेती है तो सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर कॉलेज कैम्पस में ही उपलब्ध हो सकेंगे। इसके लिए प्रथम चरण में प्रदेश के 100 सरकारी कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी। प्रस्ताव के अनुसार योजना के तहत महाविद्यालयों में कम से कम वर्ष में दो बार कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किए जाएंगे। कैंपस प्लेसमेंट से पूर्व विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट के माध्यम से सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ ही उन्हें रोज़गार प्राप्त करने में सुगमता होगी।

इसके अतिरिक्त विभिन्न विशेषज्ञ संस्थानों जैसे भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस), राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी), राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल) पुणे, राष्ट्रीय जैव विज्ञान केंद्र बैंगलोर एवं सेबी के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों का कौशल संवर्द्धन किया जाएगा।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

जैन मुनि की हत्या के विरोध में सड़कों पर जैन समाज, मौन जुलूस और रैली निकाली, साधु-संतों को सुरक्षा देने और आरोपियों को सजा देने की मांग

गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखने पर जताया  ऐतराज, थाने पहुंचा मामला, 26 पार्टियों के खिलाफ शिकायत | जानिए वजह

रेलवे का चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर 40 हजार की घूस लेते गिरफ्तार | बिल पास करने के एवज में मांगे थे 50 हजार

पेपरलीक पर राजेंद्र ​​​​​​​राठौड़ ने कुरेदा सचिन पायलट का जख्म; विधानसभा में सरकार से बोले- पायलट साहब की मानो, पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था RPSC भंग हो