डीग
राजस्थान जन सांस्कृतिक परिषद् के तत्वावधान में शुक्रवार को डीग के ऐतिहासिक जल महलों में एक भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। शब्दों की सुरम्य गूंज से गूंजते इस आयोजन में साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम के रंग घुले नज़र आए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद् के प्रांतीय अध्यक्ष वेद प्रकाश वेद ने की, जबकि वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र अनुरागी मुख्य अतिथि और साहित्यसेवी सुरेंद्र सार्थक (डीग) विशिष्ट अतिथि रहे। मंच संचालन वरिष्ठ गीतकार हरि ओम हरि ने किया।
गोष्ठी की शुरुआत राकेश राजस्थानी द्वारा मां शारदे की वंदना से हुई। इसके बाद एक के बाद एक मंच पर साहित्य के सूरज चमकते गए—
डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, परिषद् के जिला अध्यक्ष, ने “आज आंधी की राह चलो” जैसे प्रेरणाप्रद काव्य से माहौल में चेतना जगाई।
डॉ. शैलेश तिवारी ने सामाजिक विडंबनाओं पर चोट करते हुए पढ़ा — “धर्म पूछ कर हत्या करने वाले आकाओं की…”
- राकेश राजस्थानी की देशभक्ति पंक्तियाँ गूंज उठीं — “राजस्थान नहीं होता, तो हिंदुस्तान नहीं होता।”
राजेंद्र अनुरागी ने जीवन की मधुर संवेदनाओं को स्वर देते हुए पढ़ा — “प्रीत भरे गीतों को मैंने तो जी भर के गाया, कितनी बार मंद-मंद अधरों से मुस्कुराया।”
लोकेश सिंघल ने ब्रज की गूंज से सराबोर रचना पढ़ी — “छोटौ सौ मोहल्ला मेरौ, पूरो बिग बाजार हतो।”
सी.एस. कृष्णा ने हृदय की गहराइयों से निकली रचना सुनाई — “दिलों के छाले बड़े ही गहरे थे।”
वरिष्ठ कवि पूरन शर्मा ने वीर रस से ओतप्रोत काव्य में कहा — “देश का बढ़ाया मान, ऐसे शूरवीरों को नमन करता हूं।”
ब्रजभाषा कवि हरि ओम हरि ने अपने अंदाज़ में स्वर बांधते हुए पढ़ा — “आजादी के परवानों को मैं सदा नमन करता हूं।”
सुरेंद्र सार्थक ने प्राकृतिक सौंदर्य को शब्दों में पिरोते हुए कहा — “कोयल, पपीहा, मोर भी है बाग में।”
गोष्ठी के अंत में अध्यक्षता कर रहे वेद प्रकाश वेद ने साहित्य की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा — “कलम लिखे मां के भावों को, कलम साथ है सदा हमारे।”
कार्यक्रम का समापन जिला सचिव लोकेश सिंघल द्वारा सभी आमंत्रित कवियों व श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- SDM का काला खेल | रिश्वत की रकम गिन रहा था अफसर, तभी ACB ने दबोच लिया, रीडर भी गिरफ्तार | ₹1,50,000 की डिमांड, 80 हजार लेते हुए पकड़े गए
- अंशु डागुर और जेपी अटवाल का अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में चयन
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का बचत जागरूकता टॉक शो | विशेषज्ञ अजय शर्मा ने समझाया निवेश का महत्व
- भरतपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती की तैयारियां तेज़ | संगोष्ठी में जुटेंगे दिग्गज नेता और जनसंघ कार्यकर्ता
- Bharatpur: सेवा पखवाड़े में भाजपा का विशेष सफाई अभियान | श्री मदन मोहन मंदिर में जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश
- DUSU चुनाव 2025 में ABVP का परचम | आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI को मिला सिर्फ एक पद
- भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक | कर्मचारियों के हक में आया ऐसा फैसला, अब तक नहीं हुआ था ऐसा बदलाव | जानें; सरकार ने और क्या किए बड़े फैसले
- बीकानेर में रिश्तों का कत्ल | भतीजे ने की पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें