दौसा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिपुरा के मैदान में आज शिक्षकों का जोश देखते ही बन रहा था। यहां ब्लॉक स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। इस दौरान अतिथि गण और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित शिक्षकों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई और खेलों के प्रति जागरूक किया।
शिक्षा अधिकारी बीरबल मीणा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद की ओर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि खेलों से मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार का विकास संभव है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक कमलेश कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों की तरह शिक्षकों को भी खेलों के प्रति सजग रहना चाहिए, ताकि बच्चों का शिक्षा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी पूर्ण विकास हो सके।
रजिस्ट्रेशन प्रभारी बृजमोहन और नीतू शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर विभिन्न खेलों में तहसील के लगभग 500 पुरुष शिक्षकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं शारीरिक शिक्षक श्याम प्रकाश उपाध्याय ने खेलों से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम के समापन पर राधेश्याम शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें