बस में कंडक्टर ने की भरतपुर की महिला से दरिंदगी | जयपुर से आ रही थी महिला, कंडक्टर बयाना ले गया

बयाना (भरतपुर )

जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा से भरतपुर की एक महिला एक लोक परिवहन बस में सवार हुई और कंडक्टर ने बस को बयाना में ले जाकर खड़ा कर दिया और जब सब सवारियां उससे उतर गईं तो कंडक्टर ने महिला यात्री को भरतपुर पहुंचाने का झांसा देकर बस में बंधक बना उससे दुष्कर्म किया। महिला की रिपोर्ट पर कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

भरतपुर की यह महिला सोमवार रात को जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा से बस में बैठी थी। बयाना पहुंचने के बाद रात 11 बजे कंडक्टर ने रातभर तीन बार महिला से दरिंदगी की। बयाना के एडिशनल एसपी ओम प्रकाश किलानिया ने बताया कि पीड़िता जयपुर में काम की तलाश में गई थी। इस दौरान तीन दिनों तक काम की तलाश के बाद भी उसे काम नहीं मिला तो, वह सोमवार शाम 6 बजे अपने गांव जाने के लिए जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर पर पहुंची। महिला को भरतपुर जाना था। इस बीच लोक परिवहन बस के कंडक्टर जितेंद्र (32) पुत्र चरण सिंह गुर्जर ने महिला को भरतपुर ले जाने का झांसा दिया। इस पर महिला बस में बैठ गई। लेकिन चालक बस को भरतपुर ले जाने की बजाय बयाना ले गया। बस से जब सभी सवारियां उत्तर गईं तो कंडक्टर ने महिला को दोबारा खाली बस में बैठा दिया। इसके बाद डरा धमकाकर रात में बस में ही रेप किया। मंगलवार सुबह महिला ने बयाना पुलिस को आपबीती सुनाई।

पुलिस ने तुरंत ही मामले में संज्ञान लेते ही बस को जप्त कर परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम जितेंद्र उर्फ जीतू है और वह वैर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरा गांव का निवासी है। मामले की जांच चल रही है।

भाई बताकर लिया भरोसे में, फिर किया तीन बार रेप
पुलिस ने बताया कि इस दौरान कंडक्टर ने महिला को उसका भाई बता कर भरोसे में लिया। इसके बाद कंडक्टर ने बस सुनसान जगह ले जाकर बस के शीशे और गेट लॉक कर दिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ बस में रात भर तीन बार रेप किया। बस बंद होने के कारण महिला चिल्लाई। लेकिन उसकी आवाज बाहर नहीं आई। इसके बाद आरोपी कंडक्टर ने सुबह 3 बजे जाकर महिला को छोड़ा। बाद में महिला जैसे तैसे कर बयाना पुलिस चौकी पहुंची। जहां उसने अपनी आप बीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

ये रहा नए साल का इनकम टैक्स कैलेंडर, नोट कर लीजिए टैक्स से जुड़े कामों की डेट

कौन थी भगवान् श्रीराम की बड़ी बहन। क्यों नहीं मिलता इनका रामायण में उल्लेख

PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, FD पर बढ़ गया अब इतना ब्याज |  यहां जानें ताजा ब्याज दरें

महिला कर्मचारियों के लिए राहत की बड़ी खबर, अब इन मामलों में अपने बच्चे को बना सकेंगी पेंशन नॉमिनी

SSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

बच्चों के ये दो सिरप बैन, बच्चों की मौत के बाद DCGI ने किया फैसला

पिता-पुत्र और पति-पत्नी के बीच कैश का लेन-देन हुआ तो आ सकता है टैक्स का नोटिस

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें