वैर (भरतपुर)
कस्बा की पुरानी अनाज मंडी स्थित फर्म अजय कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता अजरोंदा एवं फर्म मनीष कुमार किराना मर्चेंट की दुकानों से 22 मई की मध्यरात्रि के दौरान ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी एवं दुकान में रखे कुछ परचून के सामान को चोरी कर ले गए। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना वैर को दोनों व्यवसायियों द्वारा दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय कुमार गुप्ता द्वारा की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि जब वह अपनी दुकान पर प्रातः 5बजे के करीब आया तो उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ मिला तथा दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपए एवं कुछ परचून का सामान गायब मिला। इसी तरह मनीष कुमार किराना मर्चेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जब वह प्रातः पांच बजे के करीब अपनी दुकान पर आया तो उसकी दुकान के ताले टूटे हुए मिले तथा दुकान के गल्ले से 7 हजार रुपए की नकदी तथा परचून का कुछ सामान गायब मिला। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने में जिस सब्बल का उपयोग किया उस सब्बल को जल्दबाजी में मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों दुकानों का मौका मुआयना किया और सीसी टीवी कैमरा में फुटेज देखे तो रात्रि करीब दो बजे के दौरान एक व्यक्ति हाथ में सब्बल लिए हुए नजर आ रहा था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत
- PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS