बिपरजॉय का राजस्थान में कहर, 4 की मौत, एक चट्टान के नीचे दबा, बांध टूटे, शहर बने दरिया | अब ये आया Latest Weather Update

जयपुर 

अरब सागर से उठा चक्रवात ‘बिपरजॉय’ गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा है। इसके असर से राज्य के कई इलाकों में पिछले 36 घंटे से बारिश जारी है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच (एक फुट) तक बरसात हो चुकी है। वहीं आज चार लोगों की मौत की सूचना है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार शाम को इस चक्रवात को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।

इस सरकारी बैंक में लाखों का गबन, कैशियर हुआ फरार, प्रबंधन ने किया सस्पेंड

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी व पूर्वी भागों में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अब अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है। इससे जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को यलो अलर्ट जारी करते हुए भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका जताई गए है।

ताजा अपडेट के अनुसार मौसम विभाग ने पाली, सिरोही, जालोर और राजसमंद जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

इधर रविवार को  बिपरजॉय का कहर जारी रहा। जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके डूब गए हैं। बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई है। बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके गंगासरा गांव की नाड़ी (तालाब) में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं, राजसमंद के निकट बाघोटा गांव में चट्टान के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। राजसमंद के ही केलवा गांव में आज मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की मौत हो गई। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है।

बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर सांचौर शहर में देखने को मिला है। सांचौर के आसपास पिछले 36 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। सुरावा बांध टूटने से नर्मदा लिफ्ट कैनाल में बाधा आ गई है। देखते ही देखते इस शर को एक तरह से बाढ़ के पानी ने निगल लिया। शहर में चार से पांच फ़ीट तक पानी भर गया है। जयपुर में भी रविवार सुबह से बारिश का दौर शुरू हो गया है। शहर के साथ जयपुर संभाग के दौसा, अलवर जिलों में तेज बारिश से मौसम बदला है।

नोट: अपने मोबाइल पर  नई हवा’ की  खबरें  नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सहायक वनपाल ने इस काम के एवज में मांगी एक लाख की घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोच लिया

इस सरकारी बैंक में लाखों का गबन, कैशियर हुआ फरार, प्रबंधन ने किया सस्पेंड

अमृत की पुड़िया जैसा है…

इस सरकारी बैंक में लाखों का गबन, कैशियर हुआ फरार, प्रबंधन ने किया सस्पेंड

गहलोत ने महिला का हटाया घूंघट तो खड़ा हो गया बवाल, भाजपा ने पूछा फिर ये सवाल

RAS के 900 पदों पर भर्ती के लिए जल्दी जारी होगा नोटिफिकेशन | कार्मिक विभाग ने RPSC को भेजा भर्ती का पत्र

राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल