भरतपुर
राज्य सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन के विरोध में भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के आह्वान पर पूरे शहर में शांतिपूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन का जमकर विरोध किया। सभी व्यापारियों ने तख्तियां पकड़ी हुई थी और विरोध के नारे लगा रहे थे। साथ ही पूरे शहर में लॉक डाउन हटाओ…. व्यापारियों को बचाओ…. जैसे नारे लिखे पोस्टर चस्पा किए गए। व्यापारियों ने 21 अप्रेल को भरतपुर शहर में अर्धनग्न प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पूरा बाजार बंद कर दिया जाएगा।
हाथ में कटोरा लेकर मांगेंगे भीख
दिनभर विरोध प्रदर्शन के बाद नेहरू पार्क में सभी व्यापारियों की एक विशाल सभा हुई जिसमें विभिन्न व्यापारिक संगठनों के काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने आंदोलन की आगे की रणनीति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 21अप्रेल को सुबह 12:00 बजे लक्ष्मण मंदिर पर सभी व्यापारी एकत्रित होंगे और अर्धनग्न अवस्था में हाथ में कटोरा और विरोध के नारों के साथ तख्तियां लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह विरोध प्रदर्शन बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा, किसी भी तरीके से कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश नहीं की जाएगी। संजीव गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के बाद व्यापारियों का दल प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगा और उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा।

सरकार ने फिर भी नहीं सुनी तो…
व्यापारियों ने कहा कि फिर भी सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो शीघ्र ही पूरे शहर को बंद कर दिया जाएगा। जिसमें ना तो बाजार में परचून की दुकान खुलेगी, ना हलवाई की, ना दूध की, ना सब्जी की। इन सभी ट्रेडों के संघों के पदाधिकारी सभा में शामिल हुए थे जिन्होंने अपनी पूर्ण सहमति बंद के समर्थन में दी। सम्पूर्ण बंद की तारीख की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी। मीटिंग में व्यापार महासंघ के शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल, गिरधारी तिवारी, बबलू कुरका, ओम प्रकाश आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। संचालन जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने किया।

मांग नहीं मानी तो करेंगे सम्पूर्ण बाजार बंद

ये भी पढ़ें
- रेलवे में ‘रिश्वत की सुरंग’! करोड़ों के खेल में चीफ इंजीनियर फंसे, CBI ने दर्ज किया केस
- राजस्थान भाजपा में बगावत की आंधी! मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को पार्टी ने थमाया नोटिस, 3 दिन में देना होगा जवाब | बड़ा सवाल- इस्तीफा या उठेगा नया राजनीतिक तूफान?
- खुशहाल परिवार में कुछ ही घंटों में मौत का सन्नाटा, पहले मां-बेटे ने दी जान, फिर पति ने भी किया सुसाइड | पारिवारिक कलह का खौफनाक अंत
- जयपुर में खौफनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ने छीना मां और दो बेटियों का जीवन
- जयपुर में गूंजेगी श्याम धुन, फूलों की होली से खिलेगा फागोत्सव | अग्रवाल समाज सेवा समिति, जगतपुरा का आयोजन