टेकअवे एवं होम डिलीवरी की गाइड लाइन, फिर भी जबरन बंद करवा दी मिठाई की दुकानें

भरतपुर

राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन की भरतपुर में जिला प्रशासन द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भरतपुर हलवाई संघ ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है।

राजस्थान सरकार द्वारा जारी कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन के अनुसार  मिठाई की दुकानों को टेकअवे एवं होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की गई है। परंतु प्रशासन द्वारा समस्त मिठाई की दुकानों को जबरदस्ती बंद करा दिया गया है। भरतपुर हलवाई संघ ने जिला प्रशासन से अपील की  है कि राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मिठाई की दुकानों को टेकअवे एवं होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान करने हेतु दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की जाए।