अपराधों पर व्यापारी आक्रोशित | भरतपुर में बढ़ती वारदातों को लेकर व्यापार महासंघ का IG से सीधा सवाल, सख्त कार्रवाई की मांग

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने IG कैलाश विश्नोई से मुलाकात कर बढ़ते अपराधों पर ज्ञापन सौंपा। मामा फ्रैंकी मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग।

भरतपुर 

भरतपुर जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भरतपुर जिला व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने जिले में चोरियों, लूटपाट और व्यापारियों के साथ हो रही घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए पुलिसिंग को और अधिक सख्त व प्रभावी बनाने की मांग रखी।

प्रतिनिधि मंडल में जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल, जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, मामा फ्रैंकी के निलेश, कपिल, व्यापारी हीरा सिंह, महेश बंसल और दीपक शामिल रहे।

जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट के मालिक शैलेश के साथ हुई मारपीट की घटना का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाया कि इस वारदात के मुख्य आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे व्यापारियों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि अपराधियों में कानून का भय पैदा हो।

व्यापार महासंघ ने जिले में आए दिन बढ़ रहे अपराधों, रात के समय खुलेआम घूम रहे नशेबाजों, और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों पर भी चिंता जताई। प्रतिनिधि मंडल ने गलत रील और भ्रामक वीडियो बनाकर लोगों को गुमराह करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग रखी।

पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई ने प्रतिनिधि मंडल की सभी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए कई पुलिस टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। साथ ही आमजन से भी सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि आसपास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

चीखों से कांप उठा यमुना एक्सप्रेसवे | मथुरा में आग के हवाले 13 ज़िंदगियां, 17 थैलियों में आए जले अवशेष

ना चूल्हा, ना अकेलापन | गुजरात का वह गांव जहां पूरा जीवन एक ही रसोई के इर्द-गिर्द धड़कता है

40 मिनट तक पुतिन की चौखट पर ठिठके शहबाज | मीटिंग में जबरन घुसे, दुनिया ने देखी पाक पीएम की बेइज्जती

जज ने किया पॉवर का मिसयूज, हाईकोर्ट ने किया सस्पेंड | जज ने DSP को गिरफ्तार करने का दिया था आदेश

नए श्रम कानून पर फैली घबराहट खत्म | PF वेज सीलिंग पर कटता है तो आपकी टेक-होम सैलरी ₹1 भी कम नहीं होगी, जानें श्रम मंत्रालय ने और क्या कहा

बैंक कर्मचारियों ने ही 212 निष्क्रिय खातों को एक्टिव कर निकाल लिए 44 लाख | इस सरकारी बैंक की सात शाखाओं में तीन साल से चल रहा था खेल, गिरोह ऐसे हुआ बेनकाब

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।