भरतपुर: परकोटे पर पट्टे के लिए संघर्ष समिति ने बनाई आंदोलन की रणनीति

भरतपुर 

किला स्थित नेहरू पार्क में कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति भरतपुर की कोर कमेटी की जगराम धाकड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व सहमति से निर्णय किया गया कि राज्य सरकार द्वारा भरतपुर शहर के परकोटे के पट्टे देने की गाइड लाइन जारी नहीं करने एवं नगर निगम भरतपुर द्वारा राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोगों को पट्टे एवं भूमि रूपान्तरण करने की भेदभाव के विरोध में आन्दोलन चलाया जाएगा।

16 और 17 फरवरी को देंगे ज्ञापन
बैठक में सर्व समिति से यह भी निर्णय किया गया कि 16 फरवरी को गाइड लाइन जारी कराने की मांग को लेकर ज्ञापन एवं 17 फरवरी को स्थानीय निकाय विभाग जयपुर को संघर्ष समिति के संघर्ष की रूप रेखा एवं गाइड लाइन जारी कराने का ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में वक्ताओं ने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत परकोटे के पट्टे नहीं  देने की गाइड लाइन जारी नहीं होने पर आक्रोश  व्यक्त किया।

कलेक्ट्रेट पर देंगे क्रमिक धरना
बैठक में उपस्थिति कोर कमेटी ने एक राय होकर यह भी निर्णय किया कि सरकार ज्ञापन दिए  जाने के बाद भी गाइड लाइन जारी नहीं  करती तो 22 फरवरी से परकोटे के निवासी जिला कलेक्ट्रेट पर क्रमिक धरना शुरू करेंगे। इसके बाद  कुम्हेर गेट से लेकर कलेक्ट्रेट तक पट्या परिक्रमा देकर गाइड लाइन जारी कराने की मांग की जाएगी।

बैठक में संघर्ष के उप संयोजक श्रीराम चन्देला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम इन्द्रजीत भारद्वाज, हरी सिंह कश्यप, मंगल सिंह, कैप्टन प्रताप सिंह, समन्द्र सिंह, बाबू लाल निमेष, गोपी कांत, अवरार कुरेशी, राजकुमार शर्मा, परूषोत्तम कश्यप, प्रवीण, मान सिंह, दामोदर शर्मा, निरंजन सिंह, विकास अरोडा, देवी सिंह, अतुल नारायण, श्रीकृष्ण कश्यप, तेज सिंह, हंसराज, महेश चंद, भूरा भगत, केशव कालीचरन, बोबी बसवाल, कशमीर सिंह, सोहन लाल, राजवती, सुगनी, पोप सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष जगराम धाकड ने आभार व्यक्त किया।

सहायक निदेशक उद्यान ने मांगी 5 लाख की घूस, ढाई लाख रुपए लेते हुए ACB ने दबोचा, इसके बाद भी घूसखोर ने दिखाई बेशर्मी; जानिए क्या हुआ

सुप्रीम कोर्ट में समायोजित शिक्षाकर्मियों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाईं रोक, सरकार के मंसूबों को लगा झटका, जानिए क्या है पूरा मामला

IPS संजय कुमार श्रोत्रिय बने RPSC के अध्यक्ष, JNU में भी कुलपति नियुक्त ; जानिए कौन बना

बाजार खुलते ही शेयर धड़ाम, सेंसेक्स 1163 पॉइंट्स टूटकर 57 हजार के नीचे; निवेशकों के  5 लाख करोड़ डूबे

‘गंगूबाई’ बनकर आलिया को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह वीडियो, आप भी देखिए

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’