सहायक निदेशक उद्यान ने मांगी 5 लाख की घूस, ढाई लाख रुपए लेते हुए ACB ने दबोचा, इसके बाद भी घूसखोर ने दिखाई बेशर्मी; जानिए क्या हुआ

बूंदी 

सहायक निदेशक उद्यान रामप्रसाद मीणा ने सोलर प्लांट फाइलों के वेरिफिकेशन के एवज में परिवादी से घूस में पांच लाख रुपए मांग लिए। सोमवार को ACB की टीम ने उसे ढाई लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एकबार तो घूसखोर बाइक से भाग गया तो ACB ने पीछा कर उसे उसके घर से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

सोलर प्लांट ठेकेदार पुरुषोत्तम शर्मा निवासी चेंता हिंडोली, जिला बूंदी ने एसीबी को शिकायत की थी  कि सोलर प्लांट फाइलों के वेरिफिकेशन की एवज में सहायक निदेशक रामप्रसाद मीणा 5 लाख रुपए मांग कर रहा है। एसीबी ने सोलर ठेकेदार के परिवाद का सत्यापन कराया। जिसमें सहायक निदेशक के रुपए मांगने की पुष्टि हुई। एसीबी ने जाल बिछाया और सोमवार को बूंदी के खोजागेट स्थित सहायक निदेशक के कार्यालय में कार्रवाई की।

ACB की भनक लगते ही भागा
कार्रवाई की भनक लगते ही सहायक निदेशक मीणा कार्यालय से बाइक से फरार हो गया। तब एसीबी टीम ने पीछा किया और सहायक निदेशक मीणा को उसके देवपुरा स्थित किराए के आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम सहायक निदेशक के घर पर दिया।

मीडिया को देख कर बोला, फोटो खिंचवाने के मौके कम आते हैं, खींच लो
ACB ऑफिस में मीडिया को देखकर असिस्टेंट डायरेक्टर बोला- फोटो अच्छे से लीजिए, फोटो खिंचवाने का मौका कम ही आता है। ACB ने उसे जमीन पर बैठाने की कोशिश की तो इनकार कर दिया। बोला- ऐसा मैंने क्या किया है कि मैं नीचे बैठूं। उधारी के पैसे लेने में किस बात का ट्रैप। 

प्रति फाइल मांगता था 4 हजार
एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक ज्ञान चंद मीणा ने बताया कि सहायक निदेशक प्रत्येक फाइल के वेरिफिकेशन के 4 हजार रुपए  मांगता था। नहीं देने पर फाइलों को ऑफिस में अटका कर रखता था। सहायक निदेशक मीणा की इस हरकत से सारे किसान और ठेकेदार परेशान थे। मजबूरी में सोलर ठेकेदार ने एसीबी की शरण ली।

सुप्रीम कोर्ट में समायोजित शिक्षाकर्मियों की बड़ी जीत, हाईकोर्ट के आदेश पर लगाईं रोक, सरकार के मंसूबों को लगा झटका, जानिए क्या है पूरा मामला

IPS संजय कुमार श्रोत्रिय बने RPSC के अध्यक्ष, JNU में भी कुलपति नियुक्त ; जानिए कौन बना

बाजार खुलते ही शेयर धड़ाम, सेंसेक्स 1163 पॉइंट्स टूटकर 57 हजार के नीचे; निवेशकों के  5 लाख करोड़ डूबे

‘गंगूबाई’ बनकर आलिया को टक्कर दे रही ये लिटिल सुपरस्टार, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है यह वीडियो, आप भी देखिए

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मानव का अस्तित्व