भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) में प्रगतिशील अग्रवाल महिलाओं के संगठन ‘अग्रवाल सखी’ (Aggarwal Sakhi) की ओर से 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सारस चौराहे पर एटीबी हाल में धूमधाम व गरिमा पूर्ण मनाया गया। कार्यक्रम में गूंजे देशभक्ति के तरानों के बीच भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर मीनू गोयल, बबीता बिन्दल, कृष्णा गुप्ता, सुमन और अन्य सभी अग्रवाल सखियों ने माल्यार्पण कर तथा देशभक्ति गीत वंदे मातरम के साथ सोनल अग्रवाल सुमन खुटैटिया व पंकज अग्रवाल ने की।
सारी सखियां तिरंगे के रंग में रंगी हुई थी तथा देश भक्ति के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान अंजू सिंघल ने भारत माता का रूप रखा तथा उनके साथ पायल गोयल, रजनी गोयल, सीमा अग्रवाल, नीलम, वैशाली गर्ग, निशा सखियों द्वारा एक बहुत ही अच्छा स्वतंत्रता दिवस पर नृत्य नाटिका का मंचन किया गया।
गेम की विनर रेखा अग्रवाल, वंदना अग्रवाल और रजनी बंसल रही। प्रोग्राम डायरेक्टर की भूमिका में रजनी गोयल, वैशाली गर्ग और निशा अग्रवाल रही। मंच संचालन पंकज गोयल और सोनल सिंघल द्वारा किया गया। सभी सखियों ने मिलकर आजादी का जश्न मनाया और राष्ट्रगान के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया। अंत में संस्था संस्थापक मीनू गोयल ने आभार व्यक्त किया।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी बैंकों में नहीं घटेगी हिस्सेदारी | लोकसभा में बैंकिंग लॉ अमेंडमेंड बिल पेश
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
