भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) में हरित बृज सोसायटी (Harit Brij Society) की होटल धनराज पैलेस, सारस चौराहा पर आयोजित की गई मासिक बैठक में फ्लावर शो 2025 आयोजित करने के बारे में चर्चा हुई और इसकी तैयारी में जुटने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष डा. अशोक पाराशर ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए स्वाधीनता दिवस पर सोसायटी को सम्मानित होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने सोसायटी द्वारा अभी तक कराए गए कार्यों और भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी सदस्यों को सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों में सहयोग प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महासचिव सतेंद्र यादव ने बताया कि सोसायटी द्वारा अभी तक लगाए गए पौधों की समय-समय पर देखभाल की जायेगी तथा किसी कारणवश यदि कोई पौधा खराब हुआ है तो उसके स्थान पर नया पौधा लगा कर उनकी सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जायेगी। संगठन मंत्री शीलम सिंह ने वृक्षारोपण कार्य में विशेष योगदान देने पर श्रीमती मीना शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, विनय गर्ग सी ए, शंकर लाल, बृजेश गोस्वामी, सुनीता कुशवाह, कुंवर पाल, दीपक कुमार को पौधा देकर सम्मानित किया। बैठक में विकास मित्तल द्वारा आगामी फ्लावर शो 2025 आयोजित करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी सदस्यों से अभी से तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।
बैठक में विनय गर्ग, ज्ञानेश सोनी, डा.प्रीति सक्सेना आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। अवनीश शर्मा, अरुण जैन, धीरेन्द्र सिंह, केदारनाथ वर्मा, डा.अर्चना, संजीव भट्ट, अंजना सोनी, एस सी पीतलिया, हेमंत सिंह आदि ने सोसायटी के कार्यों को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में जितेंद्र सिंह और अमिता शर्मा की अगुवाई में सदस्यों ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम का समापन डिनर के साथ हुआ। बैठक में सुषमा गोयल, मृदुला गलबलियां, शारदा गोयल, सीमा, तुलसीराम, के. डी.पांडे, बब्बर सिंह, मोहित, ब्रजेश सिंह, बृजकिशोर, डॉ. कपिल, गौरव, महेंद्र सोनी, राजेश सिंह आदि सोसायटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भरतपुर की लावण्या ने राजस्थान के लिए जीता पहला गोल्ड मेडल
राजस्थान में अगले तीन दिन फिर होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी | जानें कैसा रहेगा आपके जिले का हाल
कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए Good News, सरकार ने जारी किए ये आदेश | तत्काल लागू भी हुए
हम नमक और चीनी में खा रहे हैं प्लास्टिक | एक स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें