भरतपुर
भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) मुख्य शाखा, भरतपुर (Bharatpur) द्वारा हरियाली तीज (Hariyali Teej) महोत्सव सेक्टर 3 स्थित प्रेम गार्डन में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर रश्मि गुप्ता, आशा अग्रवाल, कविता गयावाल एवं अंजना बंसल द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदुपरांत सभी सदस्यों के द्वारा वंदे मातरम गायन किया गया।
परिषद परिवार के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए गए l सर्व प्रथम लविता गर्ग द्वारा तेरो चांद सरी को मुखड़ो पर नृत्य किया गया। नव्य शर्मा द्वारा, झलकारी कलशो का पानी पर नृत्य किया गया। शैली व दिया अग्रवाल द्वारा, पार्वती बोली शंकर जी सुनो मेरे नाथ एवं मानवी गोयल द्वारा, चूड़ी भी जिद पर आई है गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। रीमा उपाध्याय द्वारा, कृष्ण का आधार है राधा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इसी प्रकार रेनू सिंघल व उनकी बेटी द्वारा, बदलिया गरजाए में गरज करें गीत पर राजस्थानी घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्रीमती शशि सिंघल व ममता मंगल द्वारा सावन मेघा बरसे है धीरे-धीरे, मल्हार प्रस्तुत की गई। विमलेश शर्मा द्वारा म्हारे घर आओ प्रीतम प्यारे भजन प्रस्तुत किया गया। वहीं श्रीमती हिमानी एवं पुष्पा द्वारा, तू खड़ी खड़ी क्यों टाले है गोरा चल कसुनी चाले गीत पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इंदु गोयल द्वारा मल्हार प्रस्तुत की गई। सुरुचि गुप्ता एवं प्राची गुप्ता द्वारा, घर मेरे परदेशिया गीत पर एवं याशिका शर्मा व रीमा उपाध्याय द्वारा बांसुरी कान्हा की गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्रीमती आशा, मीरा, वेदवती, ममता गोयल, शालिनी जैन एवं गीता गर्ग द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गई। सभी महिलाओं को भारत विकास परिषद की तरफ से तीज के अवसर पर उपहार भी दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान परिषद परिवार से इस वर्ष से जुड़े सदस्य परिवारों का परिचय कराया गया। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारत विकास परिषद एक परिवार है और यहां किसी भी परिवारी सदस्य का दुख या परेशानी इस परिषद के 101 सदस्य परिवारों की परेशानी होती है। हम सब एक परिवार हैं और हमें गर्व है कि हम इतने विशाल परिवार का हिस्सा हैं।
कार्यक्रम के अंत में भारत विकास परिषद द्वारा गाड़ियां लोहार परिवारों की बेटी जिसने इस वर्ष दसवीं की परीक्षा पास की है को आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए ₹11000/– की आर्थिक मदद भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा कंसल एवं श्रीमती नीतू गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
‘नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग को लेकर सरकार का आया ये जवाब
इस यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई
सरकारी कर्मचारियों के काम की खबर, सरकार ने GPF को लेकर किया ये ऐलान
सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बंद हुआ ये चार्ज, बढ़ जाएगी इन-हैंड सैलरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें