कामां (डीग)
डीग जिले के कामां में ACB ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) और कार्यालय के सहायक कर्मचारी को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। BCMO ने यह रिश्वत नर्सिंग होम को सील करने व थाने में मामला दर्ज कराने की धमकी देकर वसूली थी। आरोपियों से रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है। BCMO ने एक लाख रुपए की डिमांड की थी।
गिरफ्तार बीसीएमओ का नाम डॉ. कृष्णदत्त शर्मा और सहायक कर्मचारी का नाम राकेश कुमार सैनी है। एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी भरतपुर इकाई को हेल्पलाइन नंबर से एक परिवादी ने शिकायत की थी कि कामां बीसीएमओ डॉ. कृष्णदत्त शर्मा व एक अन्य व्यक्ति कमी निकालकर नर्सिंग होम को सील करने और थाने में मामला दर्ज कराने की धमकी देकर एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी भरतपुर के एएसपी अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया।
45 हजार पहले वसूल चुका था
सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर गुरुवार दोपहर को आरोपी बीसीएमओ डॉ. कृष्णदत्त शर्मा और कार्यालय के सहायक कर्मचारी राकेश कुमार सैनी को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। परिवादी की ओर से शिकायत करने से पूर्व आरोपियों ने परिवादी से 45 हजार रुपए और शिकायत के सत्यापन के दौरान 10 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल लिए थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
नई हवा’ की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रतन टाटा ने मांगी मदद, ढूंढ़ रहे हैं ब्लड डोनर
लोकसभा का स्पीकर बनते ही ओम बिरला ने कह दी ऐसी बात कि कांग्रेस…
यूपी में IPS और IAS के तबादले, कई जिलों के डीएम-एसपी बदले, देखें लिस्ट
NPS में बड़े बदलाव की तैयारी, लांच होगी नई स्कीम, रिटायरमेंट पर मिलेगा ज्यादा पैसा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें