वाणिज्य कर विभाग का सहायक आयुक्त 8 लाख रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार | टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में की थी रिश्वत की डिमांड

उदयपुर 

ACB ने मंगलवार को उदयपुर (Udaipur) में बड़ी कार्रवाई की है ACB ने वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र जैन को अपने कार्यालय के चेंबर में ही 8 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। रविंद्र जैन के घर व अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चल रही है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है।

सरकार के एक इस आदेश से राजस्थान के 5 लाख पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत | जानें क्या हैं आदेश

जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त रविंद्र जैन ने ला-कासा रिजॉर्ट के संचालक से 90 लाख की टैक्स लायबिलिटी कम करने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी। परिवादी ने इसकी शिकायत ACB को कर दी।  सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त रविंद्र जैन को अपने ही कार्यालय में आठ लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

PNB वालों ने थमा दी गलत लॉकर की चाबी, गहने लेकर फरार हो गईं मां-बेटी

रविन्द्र जैन के बैक खातों को खंगाला जा रहा हैएसीबी के सीआई सानू शेखावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुईरिश्वत राशि के ट्रैप हुए GST के ज्वाइंट डायरेक्टर