दौसा में दर्दनाक हादसा: ट्रक से टकराई बेकाबू कार, तीन की मौत, दो घायल

दौसा 

दौसा जिले में रविवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। एक बेकाबू कार ट्रक से जा टकराई जिससे कार में सवार तीन जनों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। कार में सवार सभी लोग गोवर्धनजी के दर्शन कर जयपुर लौट रहे थे। कार में सवार सभी लोग जयपुर और नागौर के हैं।

हादसा जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर दौसा  जिले के थाना  महुवा थाना क्षेत्र में टीकरी मोड़ पर हुआ, जहां तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा कर डिवाइडर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसमें घायल तीन जनों में से एक जाने ने जयपुर sms में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और बाकी दो घायलों का महवा सीएचसी में इलाज चल रहा है। कार सवार सभी युवक दोस्त बताए जा रहे हैं, जो नागौर व जयपुर जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस  के अनुसार  कार सवार 5 लोग गोवर्धनजी के दर्शन कर जयपुर लौट रहे थे। इस दौरान कार चला रहे एक युवक को नींद की झपकी आ गई और कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई और  कार डिवाइडर से जा भिड़ी।

मृतकों की शिनाख्त हंसराम जाट निवासी लोड़ली, थाना फागी जयपुर व परसराम निवासी रीड़, थाना पीलवा नागौर और परसाराम (48) निवासी रीड़, थाना पीलवा नागौर के रूप में हुई है। देशराज जाट निवासी मानसरोवर जयुपर, भंवरलाल जाट निवासी परबतसर नागौर व कानाराम जाट निवासी बिहारीपुरा, थाना फागी जयपुर, गंभीर रूप से घायल  हुए हैं।

चश्मदीदों के अनुसार हादसे के दौरान कार तेज स्पीड़ में थी, ऐसे में वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर यू टर्न कर गई, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई। जिसके तेज धमाके की आवाज दूर सुनाई देने पर लोगों घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। बुरी-तरह क्षतिग्रस्त हुई कार के गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला।

सरकारी कर्मियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में केन्द्र सरकार, जानिए क्या है प्लानिंग

महाशिवरात्रि कब है? जानिए व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और 4 पहर की पूजा का सही समय

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मानव का अस्तित्व