अलवर के मुथूट फाइनेंस में दिनदहाड़े डकैती, कर्मचारियों से मारपीट, सायरन बजने से लुटने से बचा नौ करोड़ का सोना

अलवर 

राजस्थान में अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बिजली घर चौराहे के पास स्टेशन रोड स्थित   मुथूट गोल्ड लोन कार्यालय में शुक्रवार सुबह हथियार बंद बदमाश घुस गए और पिस्तौल की नोक पर 5 कर्मचारी और गार्ड को बंधक बना लिया। उनसे मारपीट भी की। इसी बीच एक कर्मचारी ने हिम्मत दिखाकर सायरन बजा दिया जिससे बदमाश मौके से भाग गए। जाते-जाते उन्होंने गार्ड और दो कर्मचारियों पर हमला कर दिया। तीनों घायल हो गए।

सायरन बजने से कार्यालय में रखा नौ करोड़ का गोल्ड लुटने से बच गया। घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के हमले में घायल कर्मचारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पांच हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर कार्यालय पहुंचे और लूट का प्रयास किया। लेकिन अलार्म बजने के कारण सभी बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। बदमाशों ने कार्यालय पर तैनात गार्ड व एक अन्य कर्मचारी के साथ मारपीट भी की। उनके सिर में बंदूक की बट से वार किया। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचवाया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया।

डकैतों का हमले में घायल हुआ गार्ड

यह वारदात कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में रेकॉर्ड हो गई। घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की। घटना के बाद एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है और साक्ष्य जुटाए हैं।

हेलमेट पहनकर आए और कार्यालय की रैकी की
हथियार बंद बदमाशों ने पहले मुथूट गोल्ड लोन कार्यालय की रैकी की। वे वापस नीचे गए। फिर हाथ में हथियार लेकर कार्यालय में घुसे। लेकिन अलार्म बजने के कारण वे लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे नजर आ रहे हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

चाबी मांगते रहे, तभी सायरन बज गया
कर्मचारियों ने बताया कि डकैतों के अंदर आने और हथियारों से मारपीट करने के दौरान सब घबरा गए थे। वे हर हर हाल में लॉकर की चाबी चाहते थे। लेकिन किसी ने चाबी नहीं दी। तभी एक कर्मचारी ने सायरन बजा दिया। सायरन बंद नहीं होने से वे घबरा गए। जाते-जाते हथियार के बट से गार्ड और स्टाफ के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद फरार हो गए।

पहले भी हो चुका लूट का प्रयास
इस कार्यालय पर पूर्व में भी लूट का प्रयास हो चुका है। करीब 2 वर्ष पूर्व बाइक पर हथियारबंद बदमाश यहां लूट का प्रयास कर चुके हैं। पुलिस उन वारदातों का भी खुलासा नहीं कर पाई थी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?