भरतपुर
भरतपुर जिले के हलैना कस्बे में 12 जनवरी को होने वाली किसान महासभा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और समाजवादी विचारक एवं पूर्व सांसद पंडित रामकिशन किसानों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस जनसभा का मुख्य विषय सिंचाई पानी की व्यवस्था और किसानों के बढ़ते कष्ट होंगे।
गुरुवार को पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और किसान नेता इंदल सिंह जाट ने ग्राम भूतौली और सरसैना में बैठकों में हिस्सा लेकर किसानों को उनके अधिकारों के लिए खड़े होने का आह्वान किया। पंडित रामकिशन ने कहा कि राजनीति को स्वार्थ और भ्रष्टाचार ने गंदा कर दिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भ्रष्टाचारियों और दलबदलुओं को हराकर राजनीति को शुद्ध करें।
सिंचाई पानी की कमी और किसान की बदहाली
किसान नेता इंदल सिंह ने कहा कि भरतपुर, डीग, दौसा, और अलवर जैसे जिलों में सिंचाई की सुविधा न होने से किसान बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि बाणगंगा नदी को गम्भीर से जोड़ा जाए। यमुना जल का उचित बंटवारा हो। और सभी बांधों में सिंचाई के पानी की आपूर्ति हो।
- वाणगंगा और रुपारेल जैसी नदियां सूख चुकी हैं।
- गहरे ट्यूबवेल भी अब पानी नहीं दे रहे।
- खेती की लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन लाभकारी मूल्य नहीं मिलने से किसान कर्जदार बन गए हैं।
किसानों का समर्थन और एकजुटता का संकल्प
ग्राम भूतौली और सरसैना में हुई बैठकों में किसानों ने एकमत होकर कहा कि हलैना की सभा में वे पूरे उत्साह के साथ शामिल होंगे। गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर अधिक से अधिक किसानों को सम्मेलन से जोड़ने का संकल्प लिया गया।
इन बैठकों में शामिल प्रमुख लोगों ने किसानों के पानी आंदोलन को समर्थन दिया।कार्यक्रमों में नेकराम भूतौली, मंगतू बोडिया, भूरा बाबूजी, त्रिलोकी शर्मा, केशब औरिया, शंकर फौजदार, गजेन्द्र सिंह डागुर, तेज सिंह सरसैना, रामखिलाड़ी जाटव, शिब्बो पाली, रामबाबू अम्बेश, सत्तो कहार, उदय सिंह, हुक्म सिंह, मुरारी, हेती मीणा, चेतराम सेजबार, जल सिंह भम्बू पटेल, गिरधारी सरसैना, मोहर सिह खरमपुर, नन्दराम गुर्जर नैवाडी, महेश गुर्जर नैवाड़ी, कमर चन्द मीणा ने हिस्सा लिया। जबकि ग्राम तिलचिवी पर प्रवीण बिजवारी, हीरा सिंह फौजदार, बहादुर सिंह, शम्मो सिंह, पूर्व विकास अधिकारी सुगढ़ सिंह ने पूर्व सांसद पंडित रामकिशन का स्वागत किया। पूर्व सांसद पंडित रामकिशन और इंदल सिंह का स्वागत किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
IAS अफसर की तीन पत्नियां, तीनों के पास शादी के सर्टिफिकेट: 50 करोड़ की संपत्ति का हाई-वोल्टेज ड्रामा
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
