भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव, नौ दिन तक चलेंगे कार्यक्रम

भरतपुर 

भरतपुर जिला अग्रवाल महासभा की ओर से अगले माह भगवान अग्रसेन  की 5177 वीं जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। महासभा की कोर कमेटी एवं भरतपुर शहर की विभिन्न इकाइयों के मुख्य पदधिकारियों की बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा की गई और इसके कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने की।

महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा समिति के मीडिया प्रभारी विनोद सिंघल ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव नौ दिन तक चलेंगे। इसके तहत 8 अक्टूबर को अग्र चेतना बाइक रैली का शुभारंभ चन्दन गार्डन मैरिज होम से होगा तथा 9 अक्टूबर को मंदिर श्री राधारमन जी में श्रंगार पूजा एवं आरती,10 अक्टूबर को श्री अग्रवाल भवन खिरनी घाट में मेडिकल शिविर,11 अक्टूबर को बाबा सांवलदास की घड़ी में गौ सेवा चारा एवं गुड़,12 अक्टूबर को लक्ष्मण मंदिर चौक पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,13 अक्टूबर को दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर,14 अक्टूबर को भगवान अग्रसेन जी के विग्रह का अभिषेक एवं श्रंगार,15 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती महोत्सव एवं वृद्धजन सम्मान समारोह एवं शाम 4.30 बजे कला मंदिर से मुख्य बाजार में होते हुए भव्य शोभायात्रा का आयोजन, 16 अक्टूबर को समापन एवं सम्मान समारोह तथा सहभोज कार्यक्रम आयोजित होगा

इसी श्रृंखला में महाराजा अग्रसेन रणजीत नगर इकाई, जिला युवा इकाई, कृष्णा नगर इकाई, जवाहर नगर राजेंद्र नगर इकाई, अग्रवाल जन चेतना मंच, शहर इकाई, जिला पेंशनर्स  समिति, हीरा दास इकाई, गिरीश विहार इकाई एवं जिला महिला इकाई के पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्रमों पर विस्तार से अवगत कराया

मीटिंग में विभिन्न इकाइयों के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया गयामीटिंग में महासभा के महामंत्री हेमराज गोयल ने महासभा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला मीटिंग में सुभाष जिंदल, विष्णु लोहिया, विनीता गुप्ता, विप्पेंद्र बंसल, भारत भूषण अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, पवन गुप्ता, एसपी जिंदल मुकेश सिंघल, रामनिवास गोयल, नवरत्न गर्ग, टोनी गोयल, प्रहलाद  गुप्ता, उमेश सिंघल, डॉक्टर अशोक अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता, राकेश मित्तल, वीरेंद्र अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र अग्रवाल, प्रमेंद्र गुप्ता, महेश सिंघल, कृष्णकांत गर्ग,अमित गर्ग, आशा अग्रवाल, अंजना बंसल, शशि वाला, उमा गुप्ता, एडवोकेट प्रमोद कुमार अग्रवाल, संजीव गोयल, चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बैठक में भगवान श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव को भव्य मनाने के लिए विचार व्यक्त किए आभार कार्यालय मंत्री शंकर लाल गुप्ता ने व्यक्त किया।

‘नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

प्रो.मीनाक्षी जैन, प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री और डॉ. संजीवनी केलकर को मिलेगा इस वर्ष का शिक्षा भूषण सम्मान

प्रदेश के ये प्राइवेट कॉलेज अब हो गए सरकारी, कर्मचारियों को लेकर ये हुआ फैसला

RBI New Order: आरबीआई का ग्राहकों के हक़ में बड़ा फैसला, अब बैंकों ने ये डॉक्यूमेंट देने में की देरी तो साथ में देना होगा हर रोज इतना हर्जाना | यहां जानें डिटेल

इस यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की भर्ती | इस डेट तक करें अप्लाई

बचा लीजिए पैसा, FD पर फिर बढ़ेंगी ब्याज दर, जानिए वजह

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA