भरतपुर
भरतपुर में शनिवार सुबह दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ। एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार कर एक दोपहिया वाहन को रौंद दिया जिससे उसपर सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला शिक्षक घायल हो गई। दोनों शिक्षक दोपहिया वहां से CET के पेपर में ड्यूटी देने के लिए कुम्हेर से भरतपुर आ रहे थे।
मृतक शिक्षक की पहचान युगल सिंह निवासी हनुमानगढ़के रूप में हुई है। उसकी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। युगल की 6 महीने की बेटी भी है। युगल की नौकरी कुम्हेर थाना इलाके के नगला कारोली गांव में थी। वह कुम्हेर में ही कमरा किराए पर लेकर रहता था। घायल महिला शिक्षक योगेश कुमारी है।
पुलिस के अनुसार युगल सिंह की सीईटी परीक्षा में आरडी गर्ल्स कॉलेज में ड्यूटी थी। जबकि महिला शिक्षक योगेश कुमारी को हरिदत्त कॉलेज जाना था। इस बीच कंजौली लाइन के पास एक ट्रक ने उनके दोपहिया वहां को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वहान चला रहे शिक्षक युगल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी शिक्षिका योगेश कुमारी घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम और सिटी लिखकर मैसेज करें
शाबाश! जबरन KISS किया तो गुस्साई महिला ने युवक का होंठ ऐसे चबा डाला कि अलग हो गया
डाकघर की इस स्कीम में आपका पैसा हो जाएगा डबल, सरकार ने बढ़ा दिया है अब ब्याज | यहां जानिए डिटेल