जयपुर
जयपुर में एसीबी की टीम ने गुरुवार एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रिवर्स ट्रैप किया। टीम ने जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के हवामहल आमेर जोन के एक सफाई कर्मचारी को उस समय दर दबोचा जब वह रिश्वत में मिली 50 हजार की राशि में से 30 हजार रुपए परिवादी को लौटाने जा रहा था। इस परिवादी से अतिक्रमण हटाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की गई थी।
ट्रैप की इस कार्रवाई के बाद अब ACB की टीम ने एक रिश्वत मामले में निगम हेरिटेज के हवामहल आमेर जोन की डीसी सीमा चौधीर से उनकी भूमिका को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आज सीमा चौधरी से ACB अधिकारियों ने घंटों तक पूछताछ की। मामले के अनुसार अतिक्रमण हटाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत सफाई कर्मचारी हरिज्ञान गुर्जर के जरिए मांगी गई थी। इसके लिए उसे 50000 रुपये भी दिये गए थे। लेकिन आरोपी सफाई कर्मचारी एक महीने से पूरे पैसे की डिमांड कर रहा था और कह रहा था कि पैसे दोगे तो काम करवा दूंगा। काम नहीं होने पर परिवादी ने आरोपी सफाईकर्मी से पैसे वापस मांग लिए और इसकी शिकायत एसीबी से भी कर दी। इसके बाद आरोपी सफाई कर्मचारी 50 हजार में से 30 हजार रुपये वापस देने को तैयार हुआ था। आज जब वह 30 हजार रुपए लौटाने जा रहा था तभी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीसी सीमा चौधरी से पूछताछ
एसीबी की पूछताछ में सामने आया है कि जोन उपायुक्त सीमा चौधरी के लिए यह रिश्वत राशि ली गई थी। संदेह होने पर एसीबी की टीम हवामहल एवं आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है। हालांकि सीमा चौधरी ने आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि मैंने हाल ही में हवा महल जोन के डीसी के पद पर ज्वाइन किया है। उन्हें इस बारे में कोई बात नहीं पता है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
Good News: भरपूर बारिश से बढ़ गया राजस्थान का भूजल स्तर | जानें आपके जिले में कितना बढ़ा
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें