बाड़मेर
बाड़मेर जिले की सिवान पंचायत समिति के JTA (जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) देवेन्द्र मालवीय (50) को ACB ने एक लाख की घूस लेते दबोच लिया। उसने यह घूस ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन कार्यों की मजदूरी और बिलों का भुगतान करने की एवज में मांगी थी। उसने ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच के नाम से एक लाख रुपए की रिश्वत ली।
ACB के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि सिवाना स्थित कुंडल निवासी एक ठेकेदार जेठूसिंह ने ग्राम पंचायत बेरी नाडी में करवाए गए कार्यों की मजदूरी व बिलों के भुगतान के एवज में एक लाख रुपए की घूस मांगने की शिकायत की थी। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। 24 अप्रेल को ACB ने JTA (जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) देवेन्द्र को पंचायत समिति क्वार्टर में रंगे हाथ दबोच लिया। ठेकेदार ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेरी नाडी में मनरेगा और सामान्य योजनाओं के तहत कार्य करवाए गए थे। श्रम और सामग्री का भुगतान बाकी था। JTA जिसको देने से आनाकानी कर रहा था। उसने ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच के नाम से एक लाख रुपए की रिश्वत ली।
सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका की जांच
कार्रवाई के दौरान ACB टीम ने ग्राम विकास अधिकारी से फोन किया। बार-बार फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं हुआ। वहीं, गांव की सरपंच महिला है। उसके बेटे ने कहा कि हमारा कोई लेना-देना नहीं है। ACB टीम सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है। कार्रवाई एएसपी रामनिवास के सुपरविजन में की गई।
ये भी पढ़ें
- Dausa: दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, 150 फीट पर अटका
- जयपुर में रेवेन्यू बोर्ड की स्थायी बेंच गठित करने के संबंध में फैसला ले सरकार | राजस्थान हाईकोर्ट का निर्देश
- डिस्कॉम JEN ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के एवज में मांगे 50 हजार, ACB ने दलाल सहित रंगे हाथ दबोचा
- Rising Rajasthan Summit: पीएम मोदी ने बताया निवेश के लिए राजस्थान क्यों है अहम | अदाणी, अनिल अग्रवाल, बिड़ला, आनंद महिंद्रा, टाटा पॉवर राजस्थान में करेंगे बड़ा निवेश, मोदी के सामने किया ऐलान | निवेश धरातल पर उतरे तो बदल जाएगी प्रदेश की तकदीर
- कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
- राइजिंग राजस्थान समिट में वीआईपी मूवमेंट, जयपुर में रहा जगह-जगह जाम के हालात, हजारों लोग रहे परेशान | 11दिसंबर तक चलेगी समिट, तब तक ऐसे रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
- आर.डी. गर्ल्स कॉलेज में द्वितीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण शुरू
- IAS Transfer 2024: MP में 15 IAS के तबादले, यहां देखें पूरी देखें लिस्ट
- देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार; मिनटों में पूरी होगी घंटों की दूरी | दौड़ेगी राकेट जैसी रफ्तार वाली ट्रेन | जानें खासियत
- PNB के मैनेजर को झांसा में लिया और 6 लाख 65 हजार रुपए खाते में करवा लिए RTGS