एक लाख की घूस लेते JTA गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए मांगी थी रकम

बाड़मेर 

बाड़मेर जिले की  सिवान पंचायत समिति के JTA (जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) देवेन्द्र मालवीय (50) को ACB ने एक लाख की घूस लेते दबोच लिया। उसने यह घूस ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन कार्यों की मजदूरी और बिलों का भुगतान करने की एवज में मांगी थी। उसने ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच के नाम से एक लाख रुपए की रिश्वत ली।

ACB के डीआईजी डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि  सिवाना स्थित कुंडल निवासी एक ठेकेदार जेठूसिंह  ने ग्राम पंचायत बेरी नाडी में करवाए गए कार्यों की मजदूरी व बिलों के भुगतान के एवज में एक लाख रुपए की घूस मांगने की शिकायत की थी। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। 24 अप्रेल को ACB ने JTA (जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट) देवेन्द्र को पंचायत समिति क्वार्टर में रंगे हाथ दबोच लिया। ठेकेदार ने बताया कि सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बेरी नाडी में मनरेगा और सामान्य योजनाओं के तहत कार्य करवाए गए थे। श्रम और सामग्री का भुगतान बाकी था। JTA जिसको देने से आनाकानी कर रहा था। उसने ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच के नाम से एक लाख रुपए की रिश्वत ली।

सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका की जांच
कार्रवाई के दौरान ACB टीम ने ग्राम विकास अधिकारी से फोन किया। बार-बार फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं हुआ। वहीं, गांव की सरपंच महिला है। उसके बेटे ने कहा कि हमारा कोई लेना-देना नहीं है। ACB टीम सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही है। कार्रवाई एएसपी रामनिवास के सुपरविजन में की गई।


 

ये भी पढ़ें