प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त के नाम पर 40 हजार की मांग रहा था घूस | एसीबी ने जेब से निकाले 10 हजार रुपए

जयपुर 

झुंझुनूं के सूरजगढ़ में गुरुवार दोपहर एसीबी टीम की अचानक दबिश से नगरपालिका दफ्तर में हड़कंप मच गया। काग़ज़ों के ढेर के बीच बैठा तकनीकी विशेषज्ञ दीपक टेलर उस वक्त खुद को संभाल नहीं पाया, जब एसीबी टीम ने उसकी जेब से 10 हजार रुपए की रिश्वत बरामद कर ली।

एसीबी की कार्रवाई इतनी तेज़ थी कि पूरे दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। किसी को समझ नहीं आया कि ये सब कब और कैसे हो गया।

ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज़ की इंडिया इनिंग शुरू | गुरुग्राम में खुला पहला UK कैंपस, आठ और शहरों में कदम रखने को तैयार

शिकायतकर्ता की पीड़ा से शुरू हुई कहानी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी को प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 2.50 लाख रुपये स्वीकृत हुये थे। जिसमें परिवादी को एक लाख रुपये का भुगतान हो चुका है तथा शेष एक लाख पचास हजार रुपये के भुगतान की एवज में नगर पालिका सूरजगढ़ में पदस्थ शहर स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ दीपक टेलर उससे उसकी बकाया किस्त जारी करने के बदले 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी झुंझुनूं की टीम ने गुरुवार को जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही दीपक ने 10 हजार रुपए लिए और उन्हें अपनी पैंट की जेब में रखा, टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों धर दबोचा

एसीबी मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई। ट्रैप ऑपरेशन झुंझुनूं एसीबी के उपाधीक्षक शब्बीर खान के नेतृत्व में किया गया, जबकि पूरे अभियान की निगरानी उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह ने की।

रिश्वत की रकम मौके से बरामद कर ली गई है और आरोपी दीपक टेलर से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह कई लाभार्थियों से इसी तरह किस्त जारी करने के नाम पर रुपए वसूलता था।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज़ की इंडिया इनिंग शुरू | गुरुग्राम में खुला पहला UK कैंपस, आठ और शहरों में कदम रखने को तैयार

वर्दी में दलाली का धंधा | ASI 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, पहले भी ले चुका था 35 हजार

ADGP ने साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को मारी गोली | IAS पत्नी विदेश दौरे पर, घर में तैनात गार्ड्स को भेजा बाहर — रहस्य ने पुलिस को झकझोरा

जब शरीर ने सीखा ‘सहन करना’ | इम्यून सिस्टम की रहस्यमयी ताकत समझाने वालों को मिला नोबेल, बदल दिया मेडिकल साइंस का चेहरा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें