ACB का PWD XEN के घर छापा, आय से 334 फीसदी अधिक सम्पत्ति मिली | क्रशर, माइनिंग और शिक्षण संस्थानों में लगाई ‘काली कमाई’

सिरोही 

राजस्थान में ACB ने PWD के एक XEN के घर पर आय से अधिक सम्पत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की और समाचार दिए जाने तक कार्रवाई जारी थी। अभी तक की सूचनाओं के अनुसार इस XEN के यहां आय से 334 फीसदी अधिक सम्पत्ति का पता चला है। इस EXEN ने अपनी काली कमाई को क्रशर, माइनिंग और शिक्षण संस्थानों में लगा रखा है। ACB उसके सभी ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।

ACB ने छापे की यह बड़ी कार्रवाई सिरोही के आबूरोड में गुरुवार को  PWD XEN रमेश बराडा के ठिकानों पर गुरूवार को की जानकारी के अनुसार सिरोही एसीबी अधिकारी नारायण राजपुरोहित के नेतृत्व में जोधपुर, जयपुर और पाली की टीमें PWD XEN रमेश बराडा के घर धमक गईं वह उसके विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है क्रशर और स्वरूपगंज स्थित निजी स्कूल समेत अन्य ठिकानों पर भी एसीबी की कार्रवाई चल रही है

कार्रवाई जयपुर निदेशालय के निर्देश पर की जा रही हैPWD XEN रमेश बराडा का चार महीने पहले आबूरोड से डूंगरपुर ट्रांसफर हो गया था, लेकिन अभी तक उसने कहीं ज्वाइन नहीं किया है एसीबी ने गुरुवार को उसके पांच ठिकानों पर तलाशी ली तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई प्रारंभिक अनुमान के हिसाब से उन्होंने अपनी आय से 334 फीसदी संपत्ति बनाई और अपनी इस काली कमाई को क्रशर, माइनिंग और शिक्षण संस्थाओं में लगा दिया

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि रमेशचंद बरवाड़ा ने करीब 10.42 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियां अर्जित की हैं। जो वैध आय से करीब 334 फीसदी ज्यादा है। अवैध रूप से अर्जित आय को क्रशर माइनिंग और शिक्षण संस्थाओं के संचालन में निवेश करने की जानकारी मिली है।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के नेतृत्व में आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई जारी है और अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?