भरतपुर के जवाहर नगर में लोगों को मिली जलभराव की समस्या से निजात

भरतपुर 

भरतपुर नगर निगम के वार्ड 43 में कब्रिस्तान के सामने खाली पड़े समाज कल्याण विभाग के भू खंड पर जलभराव की समस्या से लोगों को अब निजात मिल गई है। इस इलाके में बारिश और नालियों  के पानी से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा था।

इस जल भराव के समस्या के कारण समस्या इतनी विकट हो गई थी कि पास के घरों में लोग बीमारी का शिकार हो गए। पास में कृषिभूमि में रह रहे सैनी समाज के घरों तक जलभराव के कारण रास्ते हो गए थे। वार्ड पार्षद दीपक मुदगल को लोगों ने इस समस्या से अवगत कराया।

इसके बाद मुदगल ने आसपास की सभी नालियों को खुलवाया व नगर निगम के सहयोग से लगातार 4 दिन पंप लगवाकर पानी को मुख्य नाले से बाहर निकलवाया। पार्षद ने कहा कि नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता पवन तिवारी सीएसआई वेदराम, इंस्पेक्टर नरेश बघेल, जमादार हरेंद्र व वार्ड के सफाई कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

पार्षद दीपक मुदगल ने कहा कि जलभराव के स्थानों पर जल्द ही एंटीलार्वा दवाई डलवाई जाएगी और  मच्छरों से निजात हेतु फॉगिंग करवाई जाएगी।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?