जयपुर
राजस्थान में घूस की एक बड़ी खबर आ रही है। शनिवार 11 सितम्बर को ACB ने एक बड़ी करवाई करते हुए राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) के मैनेजर राहुल कुमार गर्ग और कोर्डिनेटर अशेाक सांगवान को 5 लाख रुपए की घूस लेते हुए दबोच लिया। RSLDC के चेयरमैन IAS नीरज कुमार पवन हैं। ACB ने उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया है। एक अन्य IAS प्रदीप गवंडे का मोबाइल भी जब्त किया गया है। इस मामले में इन दोनों IAS की भूमिका की भी जांच होगी।
यही नहीं ACB ने RSLDC चेयरमैन नीरज कुमार पवन (IAS) और मैनेजर सहित 9 अधिकारियों के कमरे भी सील कर दिए हैं। मैनेजर राहुल सहित कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 2 अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
डेढ़ करोड़ रुपए के बिल पास और ब्लैक लिस्ट से नाम हटाने के एवज में मांगी थी घूस
टीम पकड़े गए दोनों अधिकारियों के घरों पर भी सर्च कर रही है। दोनों डेढ़ करोड़ रुपए के बिल पास कराने, ब्लैक लिस्ट से हटाने, बैंक गारंटी, एक्सटेंशन देने के एवज में 5 लाख रुपए मांगे थे। कार्रवाई के दौरान ACB ने चेयरमैन नीरज कुमार पवन (IAS) और मैनेजर सहित 9 अधिकारियों के कमरे सील कर दिए हैं। साथ ही, ACB ने मुख्य प्रबंधक आरएलडीसी IAS प्रदीप गवंडे और चेयरमैन नीरज कुमार पवन का मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
ACB के DG भगवान लाल सोनी ने बताया कि स्पेशल यूनिट को शिकायत मिली थी कि एक फर्म ने प्रधानमंत्री कौशल विकास विकास योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना में कार्य किया था। स्कीम कोर्डिनेटर अशोक सांगवान व प्रबंधक राहुल कुमार गर्ग उससे डेढ़ करोड़ रुपए के बिल, ब्लैक लिस्ट से हटाने, जवाब देने के लिए एक्सटेंशन, बैंक गारंटी जब्त नहीं करने के लिए 5-6 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं।
सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इस पर ASP पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने की अगुवाई में DSP मांगीलाल व इंस्पेक्टर सुभाष मील ने 5 लाख लेते हुए अशेाक सांगवान पुत्र काशीराम जाट निवासी सरदार शहर चूरू हाल किराएदार इंद्रा गांधी नगर, जयपुर व राहुल कुमार गर्ग पुत्र रमेशचंद्र गर्ग निवासी पंचवटी कॉलोनी, गुर्जर की थड़ी, जयपुर को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों IAS की भूमिका की जांच होगी
राहुल कुमार प्रतिनियुक्ति पर प्रबंधक के पद पर आरएलडीसी जयपुर में लगा हुआ है। ACB ने चेयरमैन आरएलडीसी IAS नीरज कुमार पवन व मुख्य प्रबंधक आरएलडीसी IAS प्रदीप कुमार गवडे के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। 5 लाख रुपए लेने के मामले में दोनों की भूमिका की भी जांच हो रही है।
RSLDC के जयपुर झालाना में स्थित कार्यालय में ACB की कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया। यहां पर कौशल विकास के तहत अलग-अलग कोर्स करवाए जाते हैं। कोर्स के नाम पर ही युवकों से रुपए लिए जाते हैं। फिलहाल जांच चल रही है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
